पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत, दो की स्थिति गंभीर

Patna Accident News: पटना में भीषण सड़क दुर्घटना हुई हैं. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना बिहटा के IIT थानाक्षेत्र के डिहरी गांव के पास की है.

By Abhinandan Pandey | November 19, 2024 7:46 AM
an image

Patna Accident News: पटना में भीषण सड़क दुर्घटना हुई हैं. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना बिहटा के IIT थानाक्षेत्र के डिहरी गांव के पास की है. जहां तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. मृतक की पहचान दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के लाला भदसरा गांव निवासी भोला पंडित के रूप में की गई है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि, दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

टक्कर के बाद सड़क किनारे पलटा ऑटो

मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार लोग बिक्रम के नगहर गांव की तरफ से आ रहे थे. डीहरी मीठापुरा मार्ग पर पुल के पास से कनपा के तरफ से बालू लदा ट्रक आ रहा था. इसी दौरान दोनों में भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद ऑटो सड़क किनारे पलट गया. ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि दो से तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Also Read: नालंदा में पति-पत्नी की हत्या कर घर में ही जलाया शव, बेटा बोला- नाली से बह रहा था खून

फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दो से तीन लोग घायल हैं. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. साथ ही फरार ट्रक की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version