घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि, दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
टक्कर के बाद सड़क किनारे पलटा ऑटो
मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार लोग बिक्रम के नगहर गांव की तरफ से आ रहे थे. डीहरी मीठापुरा मार्ग पर पुल के पास से कनपा के तरफ से बालू लदा ट्रक आ रहा था. इसी दौरान दोनों में भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद ऑटो सड़क किनारे पलट गया. ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि दो से तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Also Read: नालंदा में पति-पत्नी की हत्या कर घर में ही जलाया शव, बेटा बोला- नाली से बह रहा था खून
फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दो से तीन लोग घायल हैं. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. साथ ही फरार ट्रक की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.