पटना में तेज रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत…

Patna Accident News: पटना में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. अभी फिलहाल पटना के नौबतपुर से बढ़ी खबर सामने आ रही है. जहां शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया.

By Abhinandan Pandey | August 24, 2024 10:53 AM
an image

Patna Accident News: पटना में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. अभी फिलहाल पटना के नौबतपुर से बढ़ी खबर सामने आ रही है. जहां शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिससे मौके पर हीं दोनों की मौत हो गई. मृत युवकों की पहचान नीतीश कुमार और पप्पू सिंह के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.

घटना की सूचना जैसे हीं ग्रामीणों को मिली आसपास गांव के सभी लोग मौके पर पहुंच नौबतपुर-फुलवारी मार्ग को जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.

ये भी पढ़ें:  पटना और औरंगाबाद में दिखा रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने महिला और युवक को रौंदा…

बाइक पर सवार होकर नौबतपुर जा रहे थे नीतीश

जानकारी के मुताबिक दियारा के महंगु पुर निवासी नीतीश कुमार अपनी बाइक से नौबतपुर जा रहा था. इसी दौरान वाजिदपुर के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने नीतीश कुमार को कुचल दिया. वहीं सड़क से गुजर रहे पप्पू सिंह भी ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजकर मामले में जांच शुरू कर दी है. अज्ञात वाहन की भी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: सारण में अंतिम संस्कार में आया युवक स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबा, एसडीआरएफ की टीम करेगी खोजबीन…

देर रात दीघा में हाइवा ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत

पटना जिला के दीघा थाने के पटना-दानापुर मार्ग में एक्स टीटीआइ इलाके में शुक्रवार की देर रात हाइवा ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान बुद्धा कॉलोनी निवासी बिट्टू के रूप में की गई है.

बताया जाता है की बिट्टू दीघा की मिथिला कॉलोनी में रहने वाले रिश्तेदार के घर से लौट रहा था. इसी दौरान एक्स टीटीआइ के पास तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया. इसके बाद चालक हाइवा को लेकर भाग गया़. सूचना मिलते ही दीघा थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.

 UN को उम्मीद, पीएम मोदी का दौरा रोकेगा Ukraine-Russia War !

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version