अजित, फुलवारीशरीफ
Patna Air Show बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर मनाए जा रहे शौर्य दिवस के मौके पर पटना का आसमान देशभक्ति से भर गया. फुलवारी शरीफ से लेकर अनीसाबाद कंकड़बाग, पटना सिटी, बायपास, जककनपुर, रामकृष्ण नगर खेमनी चक जगनपुरा परसा बाजार पुनपुन सम्पत चक और राजा बाजार जगदेव पथ खगॉल दानापुर जानीपुर तक लोग खुद-ब-खुद अपनी जगह रुक गए. कोई बस स्टैंड पर था, कोई चाय की दुकान पर, तो कोई घर की छत पर. जैसे ही आसमान में एयर शो शुरू हुआ, सबकी निगाहें ऊपर टिक गईं.
इस दौरान जब फाइटर प्लेन ने आसमान में तिरंगे का रंग छोड़ा, तो लोगों की आंखें चमक उठीं. उसके बाद जब नीले आसमान में गोलाकार सर्किल बनाया इसके बाद तिरंगे के बीच दिल बनाया और उसमे एक फाइटर जेट ने तीर मारा, तो लोग चिल्ला उठे– “देखो-देखो जवानों ने क्या बनाया!”. आसमान में करतब दिखा रहे जवानों की वीरता को लोग एक टक निहारत रहे. लोगों ने कहा भाई आज जो देखा ऐसा जीवन भर याद रहेगा पहली बार हम लोगों ने पटना में आसमान में ऐसा नजारा दिखा.
बच्चे हों या बुज़ुर्ग, सबकी जुबां पर एक ही बात थी– ऐसा नज़ारा पहले कभी नहीं देखा. लोग वीडियो बना रहे थे, तालियां बजा रहे थे, और हर नज़ारे को अपनी यादों में कैद कर रहे थे. एयर शो का ऐसा नजारा देख लोग कड़ी धूप भूल गए.शहर के हर कोने से एक ही आवाज़ आ रही थी– “वीर कुंवर सिंह अमर रहे भारत माता की जय” करतब दिखा रहे जवानों को लोगों ने सेल्यूट किया उनके साहस सशौर्य को सलाम किया.कुछ लोग तो अपने घरों की छतों और बालकनी पर खड़े होकर पूरा नज़ारा देख रहे थे.
एयर शो परेड के दौरान लगे ‘भारत माता की जय’ और ‘जय जवान’ के नारे
कई लोगों ने इस मौके की वीडियो भी बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर किया.एयर शो परेड के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘जय जवान’ के नारों से माहौल गूंज उठा. लोगों ने कहा कि देशभक्ति का ऐसा जज़्बा देखकर दिल खुश हो गया.कुछ इलाकों में तो छतों पर खडे होकर बच्चों ने भी हाथों में तिरंगा लेकर सैनिकों को सलामी दी. स्थानीय दुकानों और चाय की दुकानों पर लोग शौर्य दिवस की बात करते दिखे और आसमान में फाइटर जेट से करतब दिखा रहे जवानों के सम्मान में तालियां बजाते रहे.लोग छतों पर, बालकनी में और सड़क किनारे खड़े होकर वीरता का नज़ारा देख रहे थे.
कड़ी धूप की तपिश को भी लोग भूल गए
एयर शो के दौरान छतों से लोगों ने एक टक आसमान में फाइटर जेट के करतब को देखा. इस दौरान कड़ी धूप की तपिश को भी लोग भूल गए. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई आसमान में गूंजते रफ्तार के शोर में खो गया. जब तेज गति से उड़ते जेट अचानक आकाश में गोते खाते तो लोगों की तालियों की गूंज गूंज उठती. कई लोग अपने मोबाइल कैमरों से इन पलों को कैद करने में लगे थे, तो कुछ आंखों ही आंखों में इन नजारों को अपनी यादों में बसाने में मशगूल थे. हर उड़ान के साथ उत्साह की लहर दौड़ जाती और देशभक्ति से सराबोर माहौल बन जाता.
ये भी पढ़ें.. Tourism: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा बिहार का ये शहर, पढ़िए क्या -क्या मिलेगी यह सुविधा
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान