Patna Air Show Video: 360 डिग्री घूमे Fighter Jets, पटना के आसमान में बनाया दिल का शेप
Patna Air Show Video: पटना के मरीन ड्राइव पर आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया, जब वीर कुंवर सिंह की जयंती पर पहली बार बिहार में भव्य एयर शो का आयोजन किया गया. गंगा के किनारे देशभक्ति के रंग में रंगे आसमान में वायुसेना के जांबाज़ों ने हैरतअंगेज़ करतब दिखाकर हर किसी का दिल जीत लिया. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.
By Abhinandan Pandey | April 23, 2025 1:31 PM
Patna Air Show Video: आज राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर भव्य एयर शो का आयोजन किया गया. शहर का आसमान देशभक्ति और गर्व की लहरों से गूंज उठा. यह आयोजन स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर पहली बार बिहार में किया गया था. गंगा के किनारे मरीन ड्राइव पर भारतीय वायुसेना के नौ लड़ाकू विमानों ने 1000 फीट की ऊंचाई पर अद्भुत करतब दिखाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
360 डिग्री में गोते लगा रहे थे फाइटर जेट
फाइटर जेट 360 डिग्री में आसमान में गोते लगाते दिख रहे थे. जो दर्शकों को रोमांचित कर रहा था. इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी बने. आयोजन के लिए प्रशासन ने दो लाख लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए विशेष इंतजाम किए थे.
सुरक्षा के मद्देनजर जेपी गंगा पथ को अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया और आज शाम 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके अलावा पूरे इलाके को तीन घंटे के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया, ताकि शो के दौरान किसी तरह की बाधा न आए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.