Patna Airport: यूनिटी मॉल के निर्माण पर लगी रोक, जगह को लेकर पटना एयरपोर्ट ने जतायी थी आपत्ति

Patna Airport: यूनिटी मॉल में हस्तशिल्प, हस्तकरघा, स्टार्टअप तथा अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री की जा सकेगी. मॉल के संचालन को लेकर बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण को एजेंसी बनाया गया है. इसके निर्माण का जिम्मा आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण (आयडा) के पास है.

By Ashish Jha | November 18, 2024 9:50 AM
feature

Patna Airport: पटना. पटना एयरपोर्ट के नजदीक बनने वाले यूनिटी मॉल के निर्माण पर फिलहाल रोक लग गयी है. यूनिटी मॉल का निर्माण 212.68 करोड़ की लागत से होना है. बिहार कैबिनेट ने इस राशि के खर्च को प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर रखी है. पटना हवाई अड्डे के पास उद्योग विभाग की जमीन पर इसका निर्माण किया जा रहा था, लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है. उद्योग विभाग जल्द ही इसके लिए कोई और जगह निर्धारित कर सकता है.

नई जगह पर निर्माण संभव

इसी वर्ष फरवरी में राज्य कैबिनेट ने यूनिटी मॉल के निर्माण के लिए 212.68 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की थी. इसके साथ 106.34 करोड़ रुपए बिहार आकस्मिकता निधि से निकासी को मंजूरी दी थी. पटना हवाई अड्डे के विस्तारीकरण योजना के तहत अब यह संभव है कि अब इसका निर्माण एयरपोर्ट के समीप नहीं हो सकेगा. अब उद्योग विभाग इसके लिए किसी दूसरे स्थान की तलाश करेगा. पटना एयरपोर्ट में विस्तारीकरण योजना के तहत कार पार्किंग, काउंटर, नए एयरोब्रिज सहित कई अन्य निर्माण कार्य कराए जाने हैं. अगले साल मार्च-अप्रैल तक इसके पूरा होने का लक्ष्य है. इस बीच में यूनिटी मॉल के लिए भी नई जगह निर्धारित की जा सकती है.

केंद्र सरकार की है योजना

यूनिटी मॉल केंद्र सरकार की योजना है. इसके तहत केंद्र सरकार को 50 वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराना है. यह स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2023-24 के पार्ट-6 का हिस्सा है. केंद्र सरकार ने इस 212.68 करोड़ रुपए की परियोजना के लिए 106.34 करोड़ रुपए उपलब्ध करा दिए हैं. यूनिटी मॉल में देश के सभी राज्यों के लिए अलग-अलग कार्नर होंगे, जहां उन राज्यों के प्रमुख उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. अभी इस तरह की व्यवस्था नहीं है कि देश के अलग-अलग राज्यों के उत्पाद एक जगह बिक्री के लिए उपलब्ध हों. इसके अतिरिक्त वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंतर्गत जो उत्पाद तैयार होंगे उन्हें यहां रखा जाएगा.

Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version