Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर इन रूट की फ्लाइट्स में हुआ बड़ा बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नए शेड्यूल में यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. अब हर दिन 86 विमान उड़ान भरेंगे, जो पहले से अधिक हैं. नई व्यवस्था के तहत पहली फ्लाइट सुबह 7:10 बजे कोलकाता से पहुंचेगी और आखिरी उड़ान रात 11:25 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होगी.

By Anshuman Parashar | March 4, 2025 12:00 PM
an image

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर मार्च 2025 के लिए नई समय सारणी जारी कर दी गई है. इस शेड्यूल के अनुसार, अब हर दिन 86 विमान उड़ान भरेंगे, जो कि पहले के 78 विमानों से आठ अधिक हैं. हालांकि, देवघर के लिए कोई नई उड़ान इस सूची में शामिल नहीं की गई है.

पहली और आखिरी फ्लाइट्स के डिटेल

  • पहली आगमन उड़ान: सुबह 7:10 बजे इंडिगो की उड़ान कोलकाता से पटना पहुंचेगी.
  • पहली प्रस्थान उड़ान: सुबह 7:30 बजे पटना से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी.
  • आखिरी दिल्ली जाने वाली उड़ान: रात 10:40 बजे प्रस्थान करेगी.
  • आखिरी बेंगलुरु जाने वाली उड़ान: रात 11:25 बजे रवाना होगी.

प्रमुख फ्लाइट्स और उनके समय

  • 6E 7085/7086: कोलकाता-पटना-कोलकाता (सुबह 7:10 – सुबह 7:30)
  • 6E 6394/6394: चंडीगढ़-पटना-भुवनेश्वर (सुबह 9:10 – सुबह 9:45)
  • SG 2141/2142: दिल्ली-पटना-दिल्ली (रात 9:00 – रात 9:35)
  • 6E 6256/6257: बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु (रात 10:45 – रात 11:25)

प्रमुख विमानन कंपनियां

नई समय सारणी में इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें शामिल हैं. हालांकि, किसी भी नई एयरलाइन कंपनी को इस शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया है. अप्रैल से नई कंपनियों के प्रस्ताव डीजीसीए को सौंपे जाने की संभावना है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरीछत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन जल्द

पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का काम अपने अंतिम चरण में है और इसे अप्रैल 2025 में उद्घाटित किए जाने की योजना है. नई सुविधाओं और उपकरणों को स्थापित किया जा रहा है, हालांकि, कुछ कार्य अप्रैल के बाद भी जारी रह सकते हैं. इस टर्मिनल के शुरू होने से यात्रियों को अधिक आधुनिक और सुविधाजनक सेवाएं मिलेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version