पटना एयरपोर्ट का सिस्टम फेल! इंटरनेट सेवा बंद होते ही नए टर्मिनल में मच गया हंगामा

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की हकीकत उस वक्त उजागर हो गई जब महज एक घंटे की इंटरनेट बंदी ने पूरे सिस्टम को ठप कर दिया. बोर्डिंग रुकी, चेक-इन अटका और यात्री बेहाल हो गए. करोड़ों की चमक के पीछे बदहाली झलकने लगी.

By Anshuman Parashar | June 12, 2025 7:47 AM
an image

Patna Airport: पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह का नजारा किसी बदहाल बस स्टैंड से कम नहीं था. करोड़ों की लागत से तैयार नए टर्मिनल में महज एक घंटे की इंटरनेट विफलता ने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी. बोर्डिंग पास छपने बंद हो गए, चेक-इन काउंटरों पर हंगामा मच गया और यात्रियों की कतारें लंबी होती गईं.

उड़ानें लेट, विमान रनवे पर अटका

सुबह 8 से 9 बजे के बीच इंटरनेट सेवा पूरी तरह ठप रही. इस दौरान बेंगलुरु की दो और दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व हैदराबाद की एक-एक फ्लाइट को 60 से 90 मिनट की देरी का सामना करना पड़ा. इससे भी ज्यादा शर्मनाक स्थिति तब बनी, जब मुंबई से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-948 को पार्किंग स्पेस न मिलने के कारण 40 मिनट तक रनवे पर ही खड़ा रहना पड़ा. यात्रियों ने भीषण गर्मी में एयरकंडीशन बंद विमान में फंसकर हाल बेहाल कर लिया.

जिस टर्मिनल भवन का उद्घाटन हाल ही में बड़े सरकारी तामझाम के साथ हुआ था, वहां एक घंटे का नेटवर्क फेल पूरा सिस्टम पंगु कर गया. एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा 1200 करोड़ की लागत पर बनाई गई इस सुविधा का बुनियादी ढांचा सवालों के घेरे में आ गया है. यात्रियों का कहना है कि एयरब्रिज खाली होने के बावजूद उन्हें विमान से उतारा नहीं गया, जिससे एयरलाइंस की लापरवाही भी सामने आई.

Also Read: शराबबंदी के बीच स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, बथान से चल रहा था नशे का धंधा

पार्किंग स्पॉट्स की किल्लत, विस्तार अधर में

पटना एयरपोर्ट पर केवल 6 विमान पार्किंग पोजिशन हैं, जो लगातार बढ़ती हवाई यातायात के लिए नाकाफी साबित हो रही हैं. बार-बार विस्तार की बात की जाती है लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. इस पूरे घटनाक्रम ने यह साबित कर दिया कि पटना का एयरपोर्ट भले ही नई इमारत में चमक रहा हो, लेकिन अंदर से अब भी व्यवस्थाएं बिखरी हुई हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version