Patna Airport: नए रूप में दिखेगा पटना एयरपोर्ट, प्रवेश के लिए होंगे 10 इंट्री गेट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Patna Airport: पटना एयरपोर्ट अप्रैल महीने से नए रूप में नजर आएगा. यहां यात्रियों को सभी आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
By Paritosh Shahi | April 1, 2025 10:48 AM
Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर बड़ा अपडेट आया है. यहां के नए टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश के लिए 10 इंट्री गेट होंगे, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी और उनका समय भी बचेगा. अप्रैल महीने के अंत तक निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. इस नए टर्मिनल बिल्डिंग की लागत 1400 करोड़ रुपये है. डिपार्चर एरिया पहली मंजिल पर होगा, जबकि अराइवल ग्राउंड फ्लोर पर स्थित होगा. आगमन के लिए चार गेट बनाए गए हैं और यहां चार लगेज बेल्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
जायजा लेने पहुंचे रविशंकर और नितिन नबीन
पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण करने भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और बिहार के मंत्री नितिन नबीन पहुंचे. चल रहे प्रगति कार्यों का जायजा लेने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने कहा, “निर्माणाधीन टर्मिनल के कार्यों का जायजा लेने आया हूं. मंत्री नितिन नबीन भी साथ हैं. इस हवाई अड्डा टर्मिनल को बनवाने में हम लोगों की भूमिका रही है. बहुत प्रयास और संघर्षों के बाद इसकी मंजूरी मिली. आज यह बड़ा बन रहा है और अच्छा बन रहा है. हम लोगों की इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करें. मुझे लगा सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में इसको देखा जाए.”
पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आश्वस्त किया गया है कि अप्रैल तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे. हम लोग इतना जरूर चाहेंगे कि एक अच्छा और बड़ा उद्घाटन हो. हमारी अपेक्षा है कि काम जल्दी हो. हम लोग प्रधानमंत्री से आग्रह करेंगे कि उन्हीं के हाथों इसका लोकार्पण हो. रविशंकर प्रसाद ने आगे बताया कि पटना हवाई अड्डा दुनिया का दूसरा या तीसरा हवाई अड्डा है, जो शहर के बीच में है.
मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि पटना हवाई अड्डा अब नए और भव्य स्वरूप में होगा. इस भव्य हवाई अड्डे का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष पैकेज के अंतर्गत इसके लिए राशि दी थी, उसी राशि का उपयोग कर इसे बनाया गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.