अचानक बढ़ाई गई पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा, अलर्ट मोड में CISF, जानें क्यों हुआ ऐसा
पटना एअरपोर्ट की सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई है. CISF के अतिरिक्त जवानों की तैनाती यहां की गई है.
By Paritosh Shahi | October 16, 2024 4:58 PM
पटना के एअरपोर्ट पर CISF के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. त्योहारी सीजन में सुरक्षा में मद्देनजर यह बड़ा फैसला लिया गया है. यह तैनाती दरभंगा हवाई अड्डा को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद की गई है. यहाँ आने जाने वाले सभी यात्रियों की गहनता से जांच की जा रही है. सुरक्षाबल डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रहे हैं.
CISF की पैनी नजर
दरभंगा एअरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने के बाद से पटना एयरपोर्ट परिसर में चौकसी बढ़ा दी गई है. यहाँ आने-जाने वाले लोगों पर CISF जवान पैनी नजर रखे हुए हैं. जो लोग यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर में रिसीव करने भी आ रहे हैं, अगर उनके भी हाथ में कोई सामान रहता है तो उसकी भी गहनता से जांच की जा रही है. इसके अलावा एयरपोर्ट परिसर में सभी गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है.
कारण
बता दें कि मंगलवार को सात विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिये दरभंगा-मुंबई के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट (SG116) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और भी ज्यादा चौकस हो गई. इसी वजह से दरभंगा के साथ-साथ बिहार के पटना स्थित हवाई अड्डा पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.