Patna Airport: पटना में खराब मौसम के कारण हवा में चक्कर काटते रहे दो विमान, सैकड़ों यात्रियों की अटकी रही जान

Patna Airport: पटना में गुरुवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश ने हवाई यात्राओं को भी प्रभावित कर दिया. कम विजिबिलिटी और तेज हवाओं के कारण दो विमान हवा में घंटों तक चक्कर लगाते रहे. जबकि दो फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. करीब 340 यात्री घंटों एयरपोर्ट पर फंसे रहे.

By Abhinandan Pandey | April 11, 2025 9:28 AM
an image

Patna Airport: गुरुवार को पटना में अचानक बदले मौसम ने हवाई सफर में भी खलल डाल दिया. तेज आंधी और बारिश के चलते पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटकर 800 मीटर रह गई और हवा की रफ्तार 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. इस खराब मौसम का असर विमान संचालन पर भी पड़ा और कई फ्लाइट्स को या तो डायवर्ट करना पड़ा या लंबे समय तक आसमान में चक्कर लगाना पड़ा.

करीब एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाते रहे विमान

इंडिगो की कोलकाता-पटना फ्लाइट जैसे ही एयरपोर्ट के ऊपर पहुंची, विजिबिलिटी बेहद कम हो चुकी थी. इससे विमान को करीब एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा. पहले से ही देरी से रवाना हुई फ्लाइट ने 3 घंटे 15 मिनट की देरी के बाद रनवे पर लैंडिंग की.

इसी तरह इंडिगो की दिल्ली-पटना फ्लाइट को दोपहर 3 बजे उतरना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे पांच बार एयरपोर्ट के आसपास चक्कर लगाने पड़े. अंततः यह विमान 4:20 बजे लैंड कर सका.

फ्लाइट डायवर्ट होने पर यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

मौसम के कारण कुल चार जोड़ी फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. एयर इंडिया की दिल्ली से आ रही फ्लाइट को वाराणसी और इंडिगो की कोलकाता-पटना फ्लाइट को दुर्गापुर डायवर्ट करना पड़ा. इससे पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई.

करीब 340 यात्री तीन घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे और अनिश्चितता की स्थिति बनी रही. यात्रियों की चिंताओं को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने सूचना प्रसारण और जरूरी इंतजामों की व्यवस्था की, हालांकि असुविधा से लोग परेशान दिखे.

Also Read: बिहार का एक ऐसा गांव जहां एक भी व्यक्ति पर मुकदमा नहीं, 111 साल में न अदालत न थाना…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version