Patna: अमेरिका जाएंगे ‘सुपर 30’ वाले आनंद कुमार, न्यू जर्सी में इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Patna: जानेमाने शिक्षक आनंद कुमार 'बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका' के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे. 'बजाना' की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. आनंद कुमार इस कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे.

By Rani | May 21, 2025 3:57 PM
an image

Patna: जानेमाने शिक्षक और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA) की स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें 24 और 25 मई को आमंत्रित किया गया है. बजाना की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह भव्य समारोह न्यू जर्सी में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में बसे बिहार-झारखंड मूल के प्रवासियों को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा. इसमें अमेरिका समेत अन्य देशों से बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे.

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे आनंद कुमार

बजाना के अध्यक्ष संजीव सिंह का कहना है कि एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् जैसे आनंद कुमार का समारोह में शामिल होना इस स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होगा. उन्होंने कहा, ‘सुपर 30 के माध्यम से आनंद कुमार की प्रेरणादायक यात्रा बिहार की असली आत्मा को दर्शाती है — संघर्ष, बुद्धिमत्ता और सामाजिक उत्थान के प्रति गहरी प्रतिबद्धता. बजाना भी इसी सोच को साझा करता है.

अमेरिका में भी हैं लोकप्रिय  

उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका में भी आनंद कुमार की लोकप्रियता बहुत है. इसकी वजह उनके वंचित वर्ग के छात्रों के प्रति समर्पण और उनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘सुपर 30’ की सफलता है. उन्होंने कहा कि यह भव्य आयोजन बजाना की इतिहास, विरासत और उपलब्धियों को एक साथ मंच पर लाने का प्रयास है. बजाना आज बिहार-झारखंड के लोगों को जोड़ने वाली एक मजबूत कड़ी बन चुकी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

न्यू जर्सी में होगा बिहार-झारखंड का मिलन

दो दिवसीय इस ऐतिहासिक आयोजन में दुनिया भर से हजारों लोगों को आकर्षित करने की उम्मीद है. यह भारत से बाहर बिहार–झारखंड समुदाय का सबसे बड़ा मिलन समारोह बन सकता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराएं, प्रतिभाएं और जज़्बा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने अवसर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: MP Manoj Jha: मनोज झा ने बीजेपी नेता पर किया तीखा वार, कहा- गिरिराज पाकिस्तान…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version