Patna: पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक, जानें कैसे प्लान बनाकर लोगों को बना रहे शिकार
Patna: राजधानी पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने एक बार फिर लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है.
By Paritosh Shahi | October 13, 2024 3:54 PM
Patna: राजधानी में ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने एक व्यापारी को अपना शिकार बना कर 1 लाख रूपए उड़ा कर फरार हुए हैं. ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके का है जहां ट्रेन पकड़ औरंगाबाद से आए आलू व्यापारी पटना जंक्शन पहुंचा. बताया जा रहा है कि स्टेशन के बाहर पहुंच ऑटो पर पीड़ित व्यापारी सवार हुआ जिस ऑटो पर चालक के अलावे दो अन्य सवार हुए.
जबरन उतार हो गया फरार
पीड़ित परमेश्वर मेहता आलू व्यापारी की मानें तो वो आलू की खरीदारी करने गांधी मैदान अंटा घाट स्थित सब्जी मंडी जाने के लिए ऑटो में सवार हुआ था कुछ दूर जाने के बाद ऑटो चालक ने मूर्ति विसर्जन के रास्ता बंद का बहाना बनाकर ऑटो को सुनसान जगह ले गया जहां ऑटो खराब होने का बहाना बना पीड़ित को जबरन उतार फरार हो गया.
क्या हुआ पता भी नही चला
इधर पीड़ित परमेश्वर ने जब अपने फूल पैंट की जेब में रखे 1 लाख रूपए को नहीं देख घबरा गया. दरअसल ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने पीड़ित के फूल पैंट के जेब को ब्लेड से काट निकाल लिया जिसका पता पीड़ित को नही हुआ. हालांकि पीड़ित किसी तरह से लोगों से पूछ कोतवाली थाना पहुंचे जहां लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस पीड़ित के बतलाए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से शातिर ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों की तलाश में जुटी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.