Vande Bharat Express: पटना से लखनऊ वाया अयोध्या तक जाने वाले यात्रियों की लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को इस ट्रेन का पटना जंक्शन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) तक ट्रायल रन किया गया. रेलवे सूत्रों के अनुसार पटना से डीडीयू तक ट्रायल पूरी तरह से सफल पाया गया. जल्द ही ट्रेन का समय सारिणी तय की जायेगी.
शनिवार को आई थी ट्रेन की रैक
जानकारों के मुताबिक, वंदे भारत की रैक को पटना से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक चलाने के लिए शनिवार को ही राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में लाया गया था. सोमवार को इस रेक का ट्रायल पटना से डीडीयू के बीच लिया गया. इसके लिए इस ट्रेन का रैक सुबह ही पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 05 पर खड़ा कर दिया गया था. ट्रायल सुबह 10 बजे से निर्धारित था और यह 10.03 बजे डीडीयू के लिए रवाना हुई.
दो टीटीई व इलेक्ट्रिकल विभाग के कर्मियों की लगी ड्यूटी
इस रैक के ट्रायल के लिए दो टीटीई तैनात किये गये थे. इसके साथ ही विद्युत व कैरेज विभाग के साथ ही अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, पटना से डीडीयू तक ट्रायल पूरी तरह सफल पाया गया. ट्रेन की समय सारिणी जल्द ही तय की जायेगी.