पटना से लखनऊ-अयोध्या जाना हुआ आसान, वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल पूरा, दो घंटे में पहुंची DDU

पटना से जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने जा रहा है. यह ट्रेन अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी. इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. जल्द ही इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी जाएगी.

By Anand Shekhar | March 5, 2024 9:58 AM
an image

Vande Bharat Express: पटना से लखनऊ वाया अयोध्या तक जाने वाले यात्रियों की लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को इस ट्रेन का पटना जंक्शन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) तक ट्रायल रन किया गया. रेलवे सूत्रों के अनुसार पटना से डीडीयू तक ट्रायल पूरी तरह से सफल पाया गया. जल्द ही ट्रेन का समय सारिणी तय की जायेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस दो घंटे में पहुंची DDU

यह ट्रेन सुबह 10:03 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-5 से डीडीयू के लिए रवाना हुई. ट्रेन किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकी और दोपहर 12:10 बजे डीडीयू पहुंच गयी. डीडीयू तक जाने में इसे सिर्फ दो घंटे सात मिनट लगा. वहीं वापसी में 13:45 बजे इस ट्रेन को डीडीयू से पटना जंक्शन के लिए रवाना किया गया.

डेढ़ घंटे कुछमन स्टेशन पर रुकी वंदे भारत

वापसी में ट्रेन के पटना जंक्शन आने में काफी समय लगा. जानकारों के अनुसार दानापुर मंडल के सकलडीहा में पहले से ही ट्रैक पर काम करने के लिए ब्लाॅक लिया गया था. इस कारण वंदेभारत को लगभग डेढ़ घंटे तक कुछमन स्टेशन में ही रोककर रखना पड़ा. इसके बाद ट्रेन शाम 5:12 बजे पटना जंक्शन पहुंची. ट्रायल रन के दौरान ही ट्रेन को देखने के लिए यात्रियों की भीड़ लग गयी. इस ट्रेन का रंग पटना-रांची व पटना-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस के कोचों से अलग है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल

शनिवार को आई थी ट्रेन की रैक

जानकारों के मुताबिक, वंदे भारत की रैक को पटना से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक चलाने के लिए शनिवार को ही राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में लाया गया था. सोमवार को इस रेक का ट्रायल पटना से डीडीयू के बीच लिया गया. इसके लिए इस ट्रेन का रैक सुबह ही पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 05 पर खड़ा कर दिया गया था. ट्रायल सुबह 10 बजे से निर्धारित था और यह 10.03 बजे डीडीयू के लिए रवाना हुई.

दो टीटीई व इलेक्ट्रिकल विभाग के कर्मियों की लगी ड्यूटी

इस रैक के ट्रायल के लिए दो टीटीई तैनात किये गये थे. इसके साथ ही विद्युत व कैरेज विभाग के साथ ही अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, पटना से डीडीयू तक ट्रायल पूरी तरह सफल पाया गया. ट्रेन की समय सारिणी जल्द ही तय की जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version