बिहार में महिला कांस्टेबल के पति की गोली मारकर हत्या, गैंगवार या रंगदारी का खेल जानें पूरा मामला

Patna News: बख्तियारपुर के रानीसराय बालू घाट पर गुरुवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने महिला कांस्टेबल के पति सूरज कुमार को गोली मार दी. घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच जारी है.

By Anshuman Parashar | June 13, 2025 10:39 AM
an image

Patna News: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बख्तियारपुर के रानीसराय स्थित बालू घाट पर गुरुवार को दिनदहाड़े एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है, जो बीते दो महीने से बालू घाट पर मुंशी के तौर पर कार्यरत था.

सीने में लगी गोली, CHC में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

गोली सूरज की बांह को छूते हुए सीने में जा लगी, जिससे वह घटनास्थल पर ही गिर पड़ा. साथियों द्वारा आनन-फानन में उसे बख्तियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के समय सूरज चैनल के पास खड़ा होकर हाईवा वाहन को रुकवा रहा था और ऑफिस से बालू लोडिंग के काम के लिए आगे बढ़ रहा था.

रंगदारी को लेकर पुराने विवाद की आशंका, बालू घाट कर्मियों ने साधी चुप्पी

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के गंगा रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लेकर यहां तेजी से बालू खनन हो रहा है, जिससे कुछ असामाजिक तत्व रंगदारी की मांग कर रहे थे. पहले भी ऐसी घटनाओं में फायरिंग हो चुकी है, जिससे रंगदारी के एंगल को नकारा नहीं जा सकता. हालांकि, बालू घाट कार्यालय से जुड़े किसी भी कर्मी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज़ किया है.

पोकलेन चालक ने सुनाई चश्मदीद की कहानी

मौके पर मौजूद पोकलेन चालक कुंदन कुमार ने बताया कि गोली चलने की आवाज इतनी तेज थी कि लगा कोई टायर फटा है, लेकिन पास जाकर देखा तो सूरज खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ा था. उन्हें घटना के पीछे किसी पुराने विवाद की जानकारी नहीं थी.

मृतक की पत्नी बिहार पुलिस में कांस्टेबल, परिवार में मचा कोहराम

सूरज के मौसा बिजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह दो महीने से घाट पर काम कर रहा था. उसकी पत्नी बिहार पुलिस में कार्यरत हैं. चाचा नकुल प्रसाद सिंह के अनुसार, वह 15 दिन पहले ही छुट्टी में घर आया था. उसके अचानक इस तरह मारे जाने से पूरे गांव और परिवार में मातम छा गया है.

पुलिस जांच में जुटी, FSL टीम को बुलाया गया

घटना की जानकारी मिलते ही SDPO-2 अभिषेक सिंह, स्थानीय थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. अभिषेक सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारी गई है और घटना के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ भेज दिया गया है. FSL टीम को मौके पर बुलाया गया है और जांच के हर पहलू पर काम चल रहा है.

Also Read: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने जताया शोक, जांच की उठाई मांग

पुलिस जांच के घेरे में हर पहलू

पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन इस निर्मम हत्या ने एक बार फिर बिहार के बालू घाटों पर कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर कर दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version