Patna: दहेज के दलदल में धंसी एक और जान, खेत में मिली नवविवाहिता की लाश

Patna: पटना के घोसवरी थाना क्षेत्र में दहेज की लालच ने एक नवविवाहिता की जान ले ली. शादी के डेढ़ साल बाद खेत में उसका शव मिला, गले पर फंदे के निशान थे. परिवार का आरोप है बुलेट और सोने की मांग ने बेटी को निगल लिया.

By Anshuman Parashar | May 15, 2025 10:22 AM
an image

Patna: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित घोसवरी थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न की पीड़ा झेल रही एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतका का शव मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार गांव के पास मकई के खेत में मिला. मृत युवती की उम्र 23 साल थी और उसकी शादी को मात्र 18 महीने ही हुए थे. गले पर फांसी के फंदे का गहरा निशान मिला है, जिससे मौत के कारणों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

सुबह हुई बात, दोपहर में आई लाश की सूचना

मृतका के चाचा विजय कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे परिवार की अपनी भतीजी से फोन पर बात हुई थी. वह सामान्य लग रही थी और किसी तरह की चिंता जाहिर नहीं की थी. लेकिन घंटे भर बाद ग्रामीणों से फोन आया कि उसकी लाश गांव के ही खेत में पड़ी है. जब परिजन ससुराल पहुंचे, तो घर में ताला लगा मिला और सभी लोग फरार थे.

शादी में सात लाख का दहेज, फिर भी बुलेट और दो लाख की मांग

चाचा ने आरोप लगाया कि विवाह के समय लड़की वालों ने सात लाख रुपये और जेवरात समेत तमाम दहेज दिया था. लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार और मांग कर रहे थे—बुलेट बाइक, सोने की चेन और दो लाख रुपये. मांगें पूरी न होने पर मृतका को प्रताड़ित किया जाता था.

पुलिस को आत्महत्या का शक, परिजनों को हत्या का यकीन

घोसवरी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों के बयान इसे हत्या की ओर इशारा करते हैं. शव को खेत में फेंकने और साक्ष्य छुपाने की कोशिशों की जांच की जा रही है.

Also Read: चाय-सिगरेट का पैसा मांगना बना जान का सौदा!बाढ़ में दुकानदार को मारी गोली

सुप्रीम कोर्ट में काम करता है पति, लेकिन अब फरार

मृतका का पति दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में वकील का मुंशी है, बावजूद इसके वह घटना के बाद से फरार है. परिजनों का कहना है कि कानून से जुड़े होने के बावजूद अगर न्याय नहीं मिला, तो फिर आम परिवारों के लिए इंसाफ की उम्मीद कहां है?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version