बोरिंग रोड पटना का बेहद पॉश और भीड़-भाड़ वाला इलाका है. शनिवार को बोरिंग केनाल रोड पुलिस छावनी में बदली हुई दिखी. शाम में काले रंग की एक स्कॉर्पियो से नकाबपोश बदमाश आए और आठ राउंड फायरिंग की. जिससे वहां दहशत फैल गया. इसी दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने इन बदमाशों को खदेड़ा. एडीजी के बॉडीगार्ड ने बदमाशों की गाड़ी को निशाना बनाकर गोली भी चलायी लेकिन बदमाश भाग निकलने में सफल रहे.
एडीजी ने खदेड़ा लेकिन भाग निकले बदमाश
एडीजी पंकज दरार और उनके बॉडीगार्ड ने बदमाशों का पीछा किया. लेकिन मोहनी मोड़ के पास बने यूटर्न से वापस मुड़कर बदमाश बेली रोड की ओर निकल गए. इस दौरान एडीजी के बॉडीगार्ड ने बदमाशों की उस स्कॉर्पियो के टायर को पंचर करने गोली भी चलायी लेकिन सफल नहीं हुए. जीपीओ गोलंबर तक पीछा करने के बाद एडीजी ने पुलिस कंट्रोल रूम और पटना एसएसपी को इसकी जानकारी दी. बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. मौके पर से एक जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया.
ALSO READ: पटना SSP का वायरलेस मैसेज भी हुआ इग्नोर, अंधाधुंध गोलीबारी करके बोरिंग रोड से भाग निकले अपराधी
क्या है पूरी घटना?
घटना शनिवार की शाम करीब 3.27 बजे की है. जब एक बिना नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो तेज गति से हड़ताली मोड़ से होते हुए बोरिंग रोड चौराहा की ओर जा रही थी. इस दौरान हड़ताली मोड़ व मोहिनी मोड़ के बीच में स्थित अनु स्वीट्स के समीप खड़ी बोलेनो कार में टक्कर मार दी. इसके बाद स्कॉर्पियो सवार व बोलेनो चालक के बीच काफी बहस हुई. इसके बाद स्कॉर्पियो में सवार नशे में धुत युवकों ने बोलेनो चालक की पिटाई कर दी. इसके बाद बदमाश वहां से निकल गये. इसके डेढ़ घंटे बाद शाम करीब 4.55 बजे वापस लौटे.
ALSO READ: पटना के बोरिंग रोड में ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे बदमाशों को ADG ने खदेड़ा, बॉडीगार्ड ने भी चलायी गोली
विवाद के बाद फिर लौटे तो शुरू की फायरिंग
स्कॉर्पियो के साथ एक थार भी थी. उस समय तक बोलेनो कार सवार वही मौजूद थे. स्कॉर्पियो सवार से बोलेनो सवार की फिर बकझक हुई. इस दौरान फिर से लोग जुटने लगे तो बदमाश ने एक राउंड फायरिंग की. इस पर लोग आक्रोशित होने लगे तो बदमाश स्कॉर्पियो में सवार हो गये और फिल्मी स्टाइल में गाड़ी के अंदर से ही हवा में छह राउंड और फायरिंग की.
बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो, ढूंढ रही पुलिस
फायरिंग करने के बाद मोहिनी मोड़ के समीप यूटर्न से वापस बेली रोड की ओर मुड़ गये. इस दौरान फ्लाईओवर के समीप एक राउंड और फायरिंग की.काले रंग की इस स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे. सभी शराब के नशे में थे. गमछे से अपना चेहरा सबने ढक रखा था. स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट की थी. जिसकी खोजबीन अभी भी जारी है.