Photos: छठ घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, इन तस्वीरों में देखें भगवान भास्कर की आराधना

Chaiti Chhath Puja: गंगा तट से लेकर पटना के विभिन्न घाटों तक चैती छठ पूजा की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. हजारों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की. छठ गीतों की गूंज, दीपों की जगमगाहट और भक्तिमय माहौल ने पूरे शहर को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया.

By Anshuman Parashar | April 3, 2025 7:03 PM
an image

Chaiti Chhath Puja: पटना जिले के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला. गंगा के पावन तट से लेकर शहर के अन्य प्रमुख घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और छठी मइया की पूजा-अर्चना की. भक्तिमय माहौल में गूंजते छठ गीतों और दीपों की रोशनी से पूरा क्षेत्र आलोकित हो उठा.

व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखते हुए घाटों पर विशेष इंतजाम किए. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, साफ-सफाई और लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई थी. आस्था और भक्ति के इस महापर्व में पटना के घाटों का नजारा एक अलग ही आध्यात्मिक छटा बिखेर रहा था.

गंगा घाटों पर आस्था का सागर, अर्घ्य के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब – आस्था और विश्वास का अनुपम संगम

गंगा घाट पर छठ की भव्यता, आस्था और श्रद्धा का अनूठा संगम

पालीगंज तालाब में उमड़ा आस्था का सैलाब, छठ व्रतियों की श्रद्धा का अनूठा नजारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version