Chhath Puja 2024: पटना में छठ घाटों (Patna Chhath Ghat) पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. नहाय-खाय के साथ ही मंगलवार से छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. पटना के गंगा घाटों की तैयारी भी अब अंतिम चरण में है. यहां श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. घाट किनारे बचे हुए काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है. पटना के डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. पटना में घाट तक जाने के रास्ते जगमग करने लगे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें