पटना में कोरोना विस्फोट! 7 पॉजिटिव केस और मिले, पूरे बिहार में होगा ऑक्सीजन का मॉकड्रिल

बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. राजधानी पटना में आधा दर्जन से अधिक कोविड मरीज मिले हैं. अब पटना में करीब डेढ दर्जन कोरोना के मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें कई मरीजों का इलाज चल रहा है तो कई मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट आए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 31, 2025 7:24 AM
an image

बिहार में कोराना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पटना में बीते 24 घंटे के अंदर सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें तीन मरीज एनएमसीएच में, जबकि चार मरीज की दो निजी लैब में जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. इनमें एनएमसीएच का एक इंटर्न मेडिकल छात्र शामिल है.

सात लोगों में कोरोना की पुष्टि

सिविल सर्जन ऑफिस में भेजी गयी रिपोर्ट के बाद सातों मरीजों में कोविड की पुष्टि हुई है. इनमें एक मरीज कंकड़बाग, एक अगमकुआं, एक आरपीएस मोड़ के अलावा बाकी मरीज शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार को एनएमसीएच में कोविड के कुल 26 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की जांच हुई. इनमें तीन मरीज संक्रमित मिले.

ALSO READ: बिहार के कहीं उमस भरी गर्मी तो कहीं होगी झमाझम बारिश, अगले तीन दिनों तक मौसम का डबल फेस दिखेगा

पटना में अबतक 17 कोरोना पॉजिटिव मिले

एनएमसीएच में माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रो संजय कुमार ने बताया कि इन तीनों मरीजों में एक नेत्र विभाग, दूसरा सर्जरी और तीसरा मेडिसिन विभाग में इलाज कराने आया था. इन मरीजों को घर पर रहने की सलाह दी गयी है. अब तक एम्स में पांच, एनएमसीएच में छह सहित जिले में 17 मरीज मिल चुके हैं.

आज ऑक्सीजन को लेकर होगा मॉकड्रिल

राज्यभर में ऑक्सीजन इंफ्रास्ट्रक्चर का मॉक ड्रिल शनिवार को कराया जायेगा. कोविड संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अपने स्वास्थ्य संस्थानों में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स (पीएसए प्लांट) और समग्र ऑक्सीजन संरचना की उपलब्धता और कार्यशीलता का परीक्षण करने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में बिहार के सरकारी अस्पतालों में शनिवार को मॉक ड्रिल किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य संभावित कोविड संक्रमण की स्थिति में ऑक्सीजन की आपूर्ति को निर्बाध बनाये रखना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version