पटना के कोर्ट कैंपस में छिपे थे तीन अपराधी, चैंबर की खिड़की से झांकते दिखे तो पहुंची पुलिस

पटना में कोर्ट परिसर में बने अधिवक्ता संघ के भवन में अपराधियों के छिपे होने की सूचना से अफरातफरी मच गयी. आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित पटना सिटी व्यवहार न्यायालय की यह घटना है. जहां अधिवक्ता संघ के नये भवन परिसर में तीन अपराधी छिपे हुए थे. शुक्रवार की देर शाम को तीनों को […]

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 31, 2025 11:09 AM
feature

पटना में कोर्ट परिसर में बने अधिवक्ता संघ के भवन में अपराधियों के छिपे होने की सूचना से अफरातफरी मच गयी. आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित पटना सिटी व्यवहार न्यायालय की यह घटना है. जहां अधिवक्ता संघ के नये भवन परिसर में तीन अपराधी छिपे हुए थे. शुक्रवार की देर शाम को तीनों को गिरफ्तार करने आलमगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. हाईवोल्टेज ड्रामा चला.

कोर्ट परिसर में चैंबर की खिड़की से झांक रहे थे अपराधी

दरअसल, कोर्ट परिसर बंद होने के बाद ये तीनों अपराधी खिड़की से झांकते हुए दिखे. इस बीच आलमगंज थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही ये तीनों अपराधी कमरे में छिप गए. पुलिस का शक अब और गहराने लगा. पुलिस ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा को बुलाया ताकि कोर्ट परिसर का दरवाजा खोला जाए.

ALSO READ: Bihar: पुलिस टीओपी में शराब पार्टी करते ASI गिरफ्तार, तस्करों से मिलीभगत में 3 जवान भी धराए

क्यों छिपे थे अपराधी? क्या था पूरा मामला…

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भी मौके पर आए और कोर्ट परिसर का मेन गेट खोल दिया. उन्होंने बताया कि खुसरूपुर में जमीन विवाद के मामले के अभियुक्त कोर्ट में सरेंडर करने आए थे. लेकिन कोर्ट का समय समाप्त हो गया जिसपर वकील ने तीनों को चैंबर में ही रात में रहने के लिए कह दिया था. सुबह कोर्ट खुलने पर तीनों को सरेंडर करना था. ये तीनों अभिुयक्त चैंबर की खिड़की से झांक रहे थे. पुलिस को सूचना मिली कि नये भवन में तीन अपराधी छिपे हैं.

कोर्ट का मेन गेट खोला, बोले अध्यक्ष और एएसपी…

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने बताया कि तीनों चैंबर में ही हैं. उन्होंने बताया कि कोर्ट का मेन गेट खोल दिया गया है. पुलिस इस संबंध में लिखित आवेदन देती है तो विधि सम्मत कार्रवाई के तहत चैंबर खोलने की अनुमति दी जाएगी. वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि अभियुक्तों की विरोधी पार्टी ने पुलिस को कोर्ट में अभियुक्तों के छिपे होने की सूचना दी है. एएसपी अतुलेझा ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने पर टीम को भेजा है. मामले की छानबीन की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version