Patna Crime News: मनेर का कुख्यात अपराधी का मिला शव, पढ़िए क्यों हुई उसकी हत्या
Patna Crime News विशाल लूट पाट के साथ साथ अंबेडकर इंस्टीट्यूट में छात्राओं के साथ छेड़खानी भी किया करता था
By RajeshKumar Ojha | June 26, 2024 6:39 PM
Patna Crime News राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा गांव से दो दिनों से लापता एक युवक का शव गंगा नदी से मिला है. युवक की पहचान विशाल कुमार के रुप में हुई है. सूत्रों के अनुसार विशाल पर अपराध से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले को दर्ज कर हत्या के कारणों पता लगा रही है.
चाकू मारकर की गई हत्या
पुलिस सूत्रों का कहना है कि विशाल की हत्या चाकू मारकर की गई है. इसके बाद उसके शव को शाहपुर ईंट भठ्ठा के पास गंगा नदी में फेंक दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने युवक का शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है. मृतक युवक खासपुर पंचायत के छितनावा गांव के रहने वाले अशोक राय का बेटा था. पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
छात्राओं के साथ छेड़खानी भी किया करता था
स्थानीय लोगों का कहना है कि विशाल पर कई मामले दर्ज थे. कई मामलों में तो मृतक विशाल नामजद अभियुक्त है. फिलहाल मनेर पुलिस मृतक युवक के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है. इधर, लोगो मे चर्चा है कि मृतक युवक लूट पाट के साथ साथ अंबेडकर इंस्टीट्यूट में छात्राओं के साथ छेड़खानी भी किया करता था. पुलिस में भी इसको लेकर मामला दर्ज है. पुलिस को इस मामले में भी इसकी तलाश थी. इस संबंध मनेर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि पुलिस को जो सूचना मिल रही है पुलिस सारे मामले की जांच कर इस दिशा में कार्रवाई करेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.