Patna Crime: पटना के चंबलघाटी में फायरिंग, जामुनी गली में पार्षद के भाई पर हमला
Patna Crime: राजधानी पटना के पिरबहोर थाना क्षेत्र के चंबल घाटी में सोमवार की सुबह फायरिंग की वारदात हुई है. जामुनी गली में हुई इस फायरिंग में पार्षद के भाई बाल बाल बचे हैं.
By Ashish Jha | June 24, 2024 10:54 AM
Patna Crime: पटना. बिहार की राजधानी पटना के पिरबहोर थाना क्षेत्र के चंबल घाटी जामुनी गली में पार्षद के भाई अनिल यादव पर जानलेवा हमला हुआ है. अनिल यादव पर यह हमला तब हुआ जब वो एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. बाइक सवार अपराधियों ने आधा दर्जन गोलियां बरसाईं है. पुलिस ने घटना स्थल से 4 खोखा 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने आधा दर्जन गोलियां बरसाईं है. पुलिस ने घटना स्थल से 4 खोखा 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं गोलीबारी की घटना के बाद से मौके पर अफरातफरी का माहौल बना गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अनिल यादव पर फायरिंग क्यों की गयी इसको लेकर अब तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आयी है.
एक दिन पहले ही पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में एक प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अरुण को अपराधियों ने उनके सीने, सिर और गर्दन में कई गोलियां मारी थी. अपराधियों की ओर से करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की गई थी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अरुण कुमार की मौत हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद की वजह से ही इस हत्या को अंजाम दिया गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.