Patna Crime: पटना में सड़क के बीच युवक पर फायरिंग, सिपारा पुल पर एक के बाद एक मारी कई गोलियां
Patna Crime: पटना में बीच सड़क पर एक के बाद एक कई गोलियां फायर होने से सड़क पर दहशत पैदा हो गयी. खून से लथपथ युवक सड़क पर गिर गया. गोली मारने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.
By Ashish Jha | May 2, 2025 2:21 PM
Patna Crime: फुलवारी शरीफ. राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे अब दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोलीबारी कर रहे हैं. ताजा मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा पुल का है. यहां बाइक सवार एक युवक को दो बदमाशों ने ओवरटेक कर कई गोलियां दाग दी. बीच सड़क पर एक के बाद एक कई गोलियां फायर होने से सड़क पर दहशत पैदा हो गयी. खून से लथपथ युवक सड़क पर गिर गया. गोली मारने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.
घायल पीएमसीएच रेफर
बीच सड़क पर हुई इस वारदत के बाद काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा. राहगीरों ने खून से लथपथ युवक को उठाकर तत्काल स्थानीय रिफॉर्म निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल युवक हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक से जा रहा था. घटना के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चला है. युवक की पहचान की जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
वारदाता की सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई है. घटनास्थल पर पुलिस को पांच खोखा, मास्क और खून के छींटे जख़्मी का मोटरसाइकिल मिले हैं. पुलिस जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच चल रही है. राजधानी में अपराधियों का बेखौफ अंदाज़ अब आम जनता के लिए चिंता का कारण बन चुका है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.