पटना में सड़क किनारे राजमिस्त्री का मिला शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम, पुलिस पर मारपीट का आरोप…
Patna Crime News: पटना के बाढ़ थाना अन्तर्गत सड़क किनारे एक राजमिस्त्री का शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया.
By Abhinandan Pandey | August 29, 2024 2:42 PM
Patna Crime News: पटना के बाढ़ थाना अन्तर्गत सड़क किनारे एक राजमिस्त्री का शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर राजमिस्त्री की पिटाई का आरोप लगाया गया है. मृतक का नाम राजाराम बताया जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि राजाराम को पुलिस पिटाई की उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई तो शव को सड़क किनारे फेंक दिया. वहीं पुलिस ने इस आरोप को निराधार बताया है. घटना बाढ़ थाना अन्तर्गत बिचली मलाही की बताई जा रही है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क से हटाया गया. घटना गुरुवार की बताई जा रही है.
वहीं उत्पाद विभाग के थाना प्रभारी ने बताया कि लोग पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. जो बेबुनियाद है. उत्पाद थाने के पास सीसीटीवी लगा हुआ है. किसी के साथ मारपीट नहीं की जाती है. वहीं बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अज्ञात शव बरामद होने की सूचना मिली थी.
मृत्यु कैसे हुई है अभी इसका स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि सुबह सुबह राजाराम घटनास्थल के आसपास हीं टहल रहे थे. अचानक से उनकी मृत्यु की खबर मिली है.
चंपाई सोरेन का JMM के सभी पदों से इस्तीफा, 30 अगस्त को ज्वाइन करेंगे बीजेपी
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.