Patna Crime News: पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नवादा गांव और आई टी बी पी के बीच धान के खेतों में एक किसान की कुदाल के बेंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 48 वर्षीय प्रभात प्रसाद ऊर्फ सुदामा के रूप मे की गई है. बता दें कि प्रभात प्रसाद रात में धान के खेत में पानी पटवन करने गए थे. जहां रात में उनकी बुरी तरह पिटाई कर मार डालने के बाद हत्यारे उनके शरीर के कपड़े तक लेकर फरार हो गए.
वहीं इस दौरान अपराधियों का एक गमछा वही छूट गया. लाश के आसपास कुदाल के बेंट के टुकड़े खून सने बिखरे पड़े थे जो हत्याकांड की ओर इशारा कर रहे थे. मृतक के सर और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान साफ दिखाई पड़ रहा था और सर से खून बह रहा था. खेतों में सिंचाई के पाइप और कई जगह खून बिखरा पड़ा था.
मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम
सुबह-सुबह धान के खेत में नग्न अवस्था में शव पड़ा देख़ गांव में सनसनी फ़ैल गई और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. सूचना पर फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दिया. उन्होंने FSL टीम को मौके पर बुलाकर साक्षय एकत्रित कराया.
खेत में लाश के पास मृतक की पत्नी दो बेटियां बेटे परिवार के अन्य लोग विलाप करने लगे जिससे वहां का माहौल गमगीन और आक्रोषपूर्ण हो गया. घटनास्थल को देखने के बाद परिवार और गांव वालों ने बताया कि प्रभात प्रसाद को कई लोगों ने पड़कर पिटा है जिससे वह जान बचाने के लिए भागते-भागते दूसरे खेत में पहुंच कर गिर पड़ा और मौत हो गई.
Also Read: बिहार के इस जिले के 800 शिक्षक ‘डाउटफुल’, जानें शिक्षा विभाग इनके लिए क्या कर रहा प्लान
मृतक के बड़े भाई ने सोनू नामक व्यक्ति पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के बड़े भाई मनोज यादव उर्फ मनोज नेता ने बताया कि बहादुरपुर के रहने वाले सोनू का कुछ महीने पहले भी खेत में पानी पटाने को लेकर मारपीट हुआ था. उन्होंने साफ़ आरोप लगाते हुए कहा कि सोनू अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उनके भाई प्रभात प्रसाद उर्फ सुदामा की पीट पीट कर हत्या कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनके भाई हट्टा कट्ठा शरीर वाला था एक दो आदमी नहीं बल्कि कई लोगों ने पड़कर उसकी पिटाई कर हत्या किया है.
मृतक की पत्नी और बेटी ने क्या बताया?
मृतक की पत्नी किरण देवी और बेटियों ने बताया कि उनके पिता के शरीर पर जो कपड़े पहन कर आए थे वह नहीं है यहां एक गमछा पड़ा हुआ था जिसे उनके शरीर को ढक दिया गया है. परिवार गांव के लोगों ने आशंका जाहिर किया कि रात के अंधेरे में अपराधियों ने अपना ही एक गमछा उनके शरीर पर लपेट दिया और मृतक के शरीर के कपड़े तक लेकर भाग गए. मृतक की पत्नी किरण देवी और छोटे भाई भोला ने बताया कि रात के करीब 10:30 बजे के आसपास वह खेत में पानी पटाने के लिए निकले थे.
ग्रामीणों ने बताया शराब पीने का आदि था प्रभात
वही गांव के कुछ लोगों ने बताया कि प्रभात प्रसाद शराब पीने के आदि था जिससे परिवार को लोगों ने समझा कि पानी पटाने और नशे के कारण खेत में देर हो गई जिससे घर नहीं लौट पाए. घर वालों ने सोचा कि कुछ देर बाद लौट कर आ ही जाएंगे. नवादा के रहने वाले स्वर्गीय दरोगा राय के सबसे बड़े बेटे राजद नेता मनोज यादव ने बताया कि उनका मांझीला भाई चंद्रशेखर की करीब 15 साल पहले मौत हो गई. उसके बाद तीसरे नंबर पर प्रभात प्रसाद थे और सबसे छोटा भोला यादव है जो पहले एक बार नोहसा पंचायत से उप मुखिया रह चुका है.
पुलिस ने क्या कहा?
थाना अध्यक्ष मशहूद अहमद ने बताया कि खेत में पानी पटाने के विवाद को लेकर परिवार वाले हत्या की बात कर रहे हैं. पुलिस घटनास्थल के पास मिले हुए खून से सना कुदाल के बेंट के टुकड़े को बरामद किया है कई जगह खेतों में खून पसरा हुआ था.एफएसएल टीम को बुलाकर साक्षय एकत्रित कराया गया है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान