पटना में अपराधी बेखौफ, वृद्ध की गोली मारकर हत्या, सुबह सैर पर निकले थे रिटायर पदाधिकारी

Patna Crime News: पटना सिटी में बेखौफ अपराधियों ने सुबह की सैर पर निकले वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी की बताई जा रही है. अपराधियों ने मंगलवार की सुबह इस घटना को अंजाम दिया है.

By Abhinandan Pandey | October 8, 2024 10:18 AM
an image

Patna Crime News: पटना सिटी में बेखौफ अपराधियों ने सुबह की सैर पर निकले वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी की बताई जा रही है. अपराधियों ने मंगलवार की सुबह इस घटना को अंजाम दिया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बजरंगपुरी सरकारी सेवा से अवकाश प्राप्त पदाधिकारी 60 वर्षीय राजीव रंजन गुप्ता घर से सुबह की सैर के लिए निकले थे. घर से महज सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसाईं, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

फायरिंग की आवाज सुन मौके पर जुटे लोग

सुबह-सुबह फायरिंग की आवाज सुन परिवार व आसपास के लोग पहुंचे और जख्मी राजीव रंजन को उपचार के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: ब्राउन शुगर खरीदने के लिए घर से नहीं मिला पैसा, तो बिहार के दो युवकों ने लगा ली फांसी

पुलिस ने क्या कहा?

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गया है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने तफ्तीश में पाया है कि सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधी दिखे हैं. उनकी पहचान की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version