अशोक चौधरी के घर के पास हुई वारदात
राजधानी के सबसे वीवीआईपी इलाके में गुरुवार सुबह अपराधियों ने बेखौफ होकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. मंत्री अशोक चौधरी के सरकारी आवास के ठीक नजदीक एक युवक को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई. यह वारदात उस इलाके में हुई है, जहां कई मंत्रियों और वरीय अधिकारियों के आवास स्थित हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना ने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पुलिस की मौजूदगी और गश्त पर भी गंभीर संदेह उत्पन्न कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर