पटना में सनकी पति ने पत्नी का गला रेतकर की निर्मम हत्या, आए दिन घरेलू विवाद को लेकर होते रहता था झगड़ा
Patna Crime News: पटना जिला के दानापुर थाना क्षेत्र के नया टोला लालू खटाल के पीछे शनिवार को सुबह सनकी पति ने अपने ही पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी है. जिससे इलाके में सनसनी मच गई है. घटना आज अहले सुबह की बताई जा रही है.
By Abhinandan Pandey | September 21, 2024 3:01 PM
Patna Crime News: पटना जिला के दानापुर थाना क्षेत्र के नया टोला लालू खटाल के पीछे शनिवार को सुबह सनकी पति ने अपने ही पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. जिससे इलाके में सनसनी मच गई है. घटना आज अहले सुबह की बताई जा रही है. जहां एक सनकी पति ने अपने हीं पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया है. बता दें कि हत्या करने के बाद सनकी पति मौके से फरार हो गया है.
मृतका की पहचान मधुरेश कुमार की 45 वर्षीय पत्नी रंजू देवी के रूप में की गई है. मृतका नौबतपुर के चिरौरा की रहनेवाली थी. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज समेत पुलिस बल पहुंचकर छानबीन करने में जुटे गये है. बताया जाता है कि पिछले सितंबर 23 से नौबतपुर के सरेरामपुर निवासी मधुरेश कुमार अपनी पत्नी रंजू देवी व छोटी पुत्री सुप्रिया के साथ नया टोला स्थित लालू खटाल के पीछे किराये में रहता था.
आए दिन पत्नी के साथ करते रहता था मारपीट
पड़ोसी किरायेदार ने बताया कि बराबर पति पत्नी के बीच आपसी विवाद को लेकर झगड़ा होते रहता था और पत्नी किसी बाहरी व्यक्ति से बात करती थी तो पति पत्नी के साथ मारपीट करने लगते थे. मृतका के पुत्री सुप्रिया ने बताया कि पिता बराबर मां के साथ मारपीट करते रहते थे.
पुत्री ने आगे बताया कि बड़ी बहन बीएचयू में पढ़ाई करती है. शनिवार की सुबह आरपीएस मोड़ पर लाइब्रेरी का क्लाश करने गई थी. तभी पड़ोसी ने साढ़े ग्यारह बजे सूचना दी कि तुम्हारी मां की हत्या कर पिता फरार हो गया है . सूचना पर जब घर पहुंची तो देखी कि मां फोल्डिंग के नीचे फर्श पर मृत पड़ी थी और गला रेता हुआ था. मकान मालिक व अन्य किरायेदार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और एफएसएल टीम को बुला कर जांच पड़ताल किया जा रहा है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फरार सनकी पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी किया जा रहा है. घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी को गला रेत कर हत्या कर दिया गया है.
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर भिड़ गए JMM-BJP के प्रवक्ता
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.