Patna Crime News: पटना पुलिस ने ढाई महीने पहले पुनपुन के शिवनगर के रहने वाले युवा जदयू नेता सौरभ पटेल हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके अपने दोस्तों पर ही जमीन विवाद में हूए घाटे को लेकर सुपारी देकर हत्या कराये जाने की घटना का पर्दाफाश किया है . पुलिस ने मृतक सौरभ पटेल के करीबी तीन दोस्तों को सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है साथ ही सुपारी किलर समेत कुल 7 लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है .
पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए
पुलिस के सामने इनलोगों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है . पुलिस को इनके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त अपाचे बाइक भी बरामद हुआ है . इसके अलावा पुलिस ने हथियार व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी इन लोगों के पास से बरामद किया है . सौरभ पटेल हत्याकांड के खुलासा के बाद स्थानीय लोग अचंभित हैं दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या करवा दी . स्थानीय लोग उनलोगों की दोस्ती से एक से रूबरू थे . हालांकि जमीन कारोबार के विवाद में कुछ अनबन ज़रूर चल रहा था लेकिन किसी के भी घर परिवार वालों को यकीन नहीं हुआ कि इनलोगों ने सौरभ पटेल की हत्या करवा दी .
परिवार के सामने ढोंग करते रहे
पटना के सिटी एसपी भरत सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुनपुन के शिवनगर रहने वाले स्वर्गीय मास्टर साहेब के बेटे और जदयू से जुड़े युवा नेता सौरभ पटेल की हत्या में उसके दोस्त रहे अविनाश, दीपक कुमार और शशि रंजन ने 14 लाख का जमीन बेचकर डोमनाचक के रहने वाले पप्पू चंद्रवंशी को सुपारी दिया था . सौरभ पटेल की हत्या में सुपारी रूप में सात लाख का अग्रिम भुगतान भी किया गया था . गिरफ्तार अविनाश , दीपक और शशि रंजन ने पुलिस को बताया है कि जमीन के कारोबार में पहले सौरभ पटेल के साथ विवाद हुआ . तीनों ने मिलकर सौरभ पटेल को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की सुपारी दे दिया . इतना ही नहीं इन तीनों ने चालाकी से हत्याकांड के बाद सड़क जाम, कैंडल मार्च और उसकी प्राथमिकी दर्ज होने के साथ साथ बराबर सौरभ के परिवार से जुड़े रहे , ताकि किसी को शक न हो. भावनात्मक रूप से सौरभ के परिवार से जुड़े रहने का ढोंग करते रहे ये लोग .
ये भी पढ़े : तमिलनाडु से बिहार आ रहे युवक के साथ हुई साइबर ठगी, रास्ते में हुई मौत
बरामद हथियार के साथ गिरफ्तार हुए अपराधी
गिरफ्तार अपराधकर्मियों शशिरंजन कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पिता सत्येन्द्र सिंह ग्राम चकपिपरा थाना पीपरा जिला पटना,अविनाश कुमार उर्फ राईफल उम्र करीब 29 वर्ष पिता स्व० सुबोध सिंह ग्राम शिवनगर थाना परसा बाजार, पप्पु कुमार उम्र करीब 40 वर्ष पिता स्व० रामचन्द्र प्रसाद ग्राम डोमनचक थाना गोपालपुर जिला पटना, विक्की कुमार उर्फ होंदा उम्र करीब 24 वर्ष पिता आदित्य प्रसाद सा० सैदानीचक सत्यम कुमार झा उम्र करीब 26 वर्ष पिता सत्यदेव ग्राम दरियापुर ममताधाम थाना परसाबाजार,दीपक कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पिता स्व० नागेन्द्र सिंह ग्राम पैमार थाना पुनपुन एवं श्यामनारायण सिंह उम्र करीब 50 वर्ष पिता स्व० दहाउर सिंह ग्राम नुरमोईद्दीनपुर थाना परसा बाजार को जेल भेजा गया है. इनके पास से 1 पिस्टल, 3 मैगजीन एवं 16 जिंदा कारतुस
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान