पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर की आगजनी, पुलिस जांच में जुटी…

Patna Crime News: पटना जिला के बिहटा में गुरुवार की देर रात्रि को बिहटा- खगौल मार्ग पर नेउरागंज के पास हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बिहटा के सिकंदरपुर निवासी अवधेश वर्मा के 23 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है.

By Abhinandan Pandey | August 2, 2024 1:29 PM
an image

Patna Crime News: पटना में अपराधियों का आतंक चरम सीमा पर है. बेखौफ होकर अपराधी राजधानी में घूम रहे हैं और आए दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में पटना जिला के बिहटा में गुरुवार की देर रात्रि को बिहटा- खगौल मार्ग पर नेउरागंज के पास हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बिहटा के सिकंदरपुर निवासी अवधेश वर्मा के 23 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है.

घटना की सूचना जैसे परिजनों को मिली कोहराम मच गया. परिजनों का कहना था की सत्यम बहुत हीं होनहार था. सरकारी नौकरी की तैयारी करता था. उसकी नौकरी बैंक में लग गई थी उसी को लेकर कागजात सही करवाने पटना गया था. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. थान प्रभारी के अनुसार मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम बुलाई गई है, जांच जारी है.

आक्रोशित लोगों ने बिहटा-आरा मुख्य मार्ग को किया बाधित

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा-आरा मुख्य मार्ग सिकंदरपुर के समीप आगजनी कर दी. जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. ग्रामीणों ने यातायात को बाधित करते हुए हंगामा कर दिया. इस दौरान मौके पर पहुंचे डीएसपी पंकज कुमार मिश्र ने आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया. पुलिस ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: दूसरी जगह हो रही शादी से नाराज युवती ने कर ली आत्महत्या, गोलगप्पे वाले से था अफेयर, पिता ने शव को 6 टुकड़ों में कटवाकर नहर में फेंका…

सत्यम की बैंक में लग गई थी नौकरी

परिजनों का कहना है कि सत्यम कुमार की बैंक में नौकरी लग गई थी. जिसका कागजात कंप्लीट करवाने पटना गया था. बीते गुरुवार की देर रात पटना से अपने घर लौट रहा था. उसी क्रम में अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई.

2 महीने पहले प्लांट किया गया था बम, ऐसे इजरायल ने हानिया को मार गिराया 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version