Patna Crime: पटना में सौतेली मां ने दो बच्चों को कुएं में फेंका, एक की मौत
Patna Crime: अरुण ठाकुर अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिहटा के कन्हौली गांव में किराए के मकान में रहता है. संपत्ति के विवाद को लेकर दोनों पत्नियों के बीच आए दिन विवाद हो रहा था.
By Ashish Jha | July 24, 2024 2:21 PM
Patna Crime: पटना. बिहटा थाना क्षेत्र के सदीसोपुर गांव में दो सौतनों के बीच हुए विवाद के बाद सौतेली मां ने दो बच्चों को कुएं में फेंक दिया. एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. मृत बच्चे की पहचान अरुण ठाकुर के बेटे अर्णव कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान शम्मी कुमार के रूप में हुई है. बच्चे की मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया गया है. घायल बच्चे का इलाज कराया जा रहा है.
दोनों सौतनों के बीच संपत्ति को लेकर है विवाद
जानकारी के अनुसार, बिहटा थाना क्षेत्र के सदीसोपुर गांव निवासी अरुण ठाकुर ने दो शादी की थी. पहली पत्नी रजनी देवी से उसके दो बच्चे हैं. दो साल पहले अरुण ठाकुर ने शारदा देवी से दूसरी शादी रचा ली. शारदा थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव की रहने वाली है और पहले से शादीशुदा थी. अरुण ठाकुर अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिहटा के कन्हौली गांव में किराए के मकान में रहता है. संपत्ति के विवाद को लेकर दोनों पत्नियों के बीच आए दिन विवाद हो रहा था. इसको लेकर दूसरी पत्नी ने हत्या की नीयत से पहली पत्नी के दोनों बच्चों को बहला फुसलाकर बगीचा में ले गई.
बताया जाता है कि शारदा देवी ने अपनी सौतन के दोनों बच्चों की वहां जमकर पिटाई की और जब वो बेसुध हो गया तो उसे कुएं में फेंक दिया. जहां एक बच्चे की मौत हो गई और दूसरा बच्चा घायल है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया. बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि बिहटा कन्हौली गांव में कुआं में दो बच्चे की फेंकने का मामला सामने आया हैं. एक बच्चे की मौत हुई है दूसरा घायल है. घटना में शामिल महिला और उसके परिजनों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.