पटना में कुख्यात अपराधी पर हमला, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल, पुलिस कर रही जांच

Patna Criminal injured In Gangwar: राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक कुख्यात अपराधी प्रद्युम्न कुमार को चार गोलियां मारी गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Anshuman Parashar | December 25, 2024 7:25 PM
feature

Patna Criminal injured In Gangwar: राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक कुख्यात अपराधी प्रद्युम्न कुमार को चार गोलियां मारी गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना अलबकासपुर मुसहरी के पास हुई, जहां अपराधियों के आपसी विवाद के दौरान गोलीबारी हुई. प्रद्युम्न कुमार को गोली लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

घायल अपराधी का इलाज जारी है

घायल प्रद्युम्न कुमार ने अपने परिवार और दोस्तों को कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद उसे इलाज के लिए पटना बाईपास स्थित फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. प्रद्युम्न कुमार पर गौरीचक और धनरूआ में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं और वह जमीन के धंधे से भी जुड़ा हुआ है.

कुख्यात अपराधी ने गोली मारने वाले का बताया नाम

प्रद्युम्न कुमार की पत्नी निशा देवी ने बताया कि उनके पति ने उनसे बात की और बताया कि गोली मारने वाले आरोपी विकास सिंघानिया, नीतीश कुमार और सुधीर कुमार थे. पुलिस ने प्रद्युम्न कुमार का बयान लिया है, जिसमें उसने इन तीनों का नाम लिया है. गौरीचक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार, प्रद्युम्न कुमार को पेट में एक गोली, जांघ में दो गोलियां और अंगूठे के पास एक गोली लगी.

ये भी पढ़े: पटना पुलिस ने BPSC अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज, महिला छात्रों को भी नहीं बख्शा, देखें वीडियो

आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना में जुटी पुलिस

पुलिस इस मामले को आपसी विवाद का परिणाम मान रही है और मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. घटना के बाद पटना सदर डीएसपी सत्यकाम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. इस घटना को लेकर इलाके में गंगवार का भी संदेह जताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस पहलू को स्पष्ट नहीं किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और हर पहलू पर जांच जारी है.

ये भी पढ़े: औरंगाबाद के NH पर हुई बड़ी दुर्घटना, हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version