Patna District Magistrate: बेलछी अंचल में 15 दिनों के अंदर सिर्फ छह आवेदनों के निबटारा से डीएम हुए नाराज, सीओ को किया शो-कॉज

Patna District Magistrate: बेलछी अंचल में 15 दिनों में दाखिल-खारिज के सिर्फ छह आवेदनों का निबटारा हुआ़ इससे नाराज डीएम ने बेलछी के सीओ को शो-कॉज करते हुए सुधार करने का निर्देश दिया गया है.

By Puspraj Singh | July 30, 2024 10:14 AM
an image

Patna District Magistrate: बेलछी अंचल में 15 दिनों में दाखिल-खारिज के सिर्फ छह आवेदनों का निबटारा हुआ़ इससे नाराज डीएम ने बेलछी के सीओ को शो-कॉज करते हुए सुधार करने का निर्देश दिया गया है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को राजस्व की समीक्षा बैठक की. उन्होंने इ-म्यूटेशन, परिमार्जन, भू-अर्जन, नापीवाद, सीमांकन सहित विभिन्न मामलों में प्रगति का जायजा लिया.

समय सीमा के बाद आवेदन लंबित रहने पर कार्रवाई

डीएम के निर्देश पर जिले में दाखिल-खारिज व परिमार्जन के आवेदन के निबटारे में तेजी आयी है. 15 दिनों में दाखिल-खारिज के 8940 मामलों का निबटारा हुआ. डीएम ने कहा कि किसी भी अंचल में दाखिल-खारिज व परिमार्जन का एक भी आवेदन समय सीमा के बाद लंबित नहीं रहना चाहिए, अन्यथा सीओ पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि 75 दिनों से अधिक सबसे लंबित दाखिल-खारिज के मामले की टीम बनाकर जांच करायी जायेगी.

अब भी दाखिल-खारिज के 73632 मामले लंबित

डीएम ने कहा कि अभी दाखिल-खारिज के लंबित मामलों की संख्या 73632 है. इनमें 28125 आवेदन 21 दिनों और 35111 आवेदन 63 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं. 15 दिनों में 8940 आवेदन निष्पादित किये गये, जबकि 6199 नये आवेदन प्राप्त हुए. बेलछी अंचल में 15 दिनों में दाखिल-खारिज के सिर्फ छह आवेदनों को निष्पादित किया गया है. खराब प्रदर्शन करने वाले अंचलों में पटना सदर में 4655 ले, संपतचक में 3907, बिहटा में 3778, फुलवारीशरीफ में 3435 व दानापुर में 2420 मामले लंबित हैं.

यह भी पढ़ें :बिहार में ढाई लाख लाभार्थियों को मिलेगा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारियों को 90 दिनों से अधिक समय से अतिक्रमण के लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निबटारा करने का निर्देश दिया. डीएम ने 234 से अधिक अतिक्रमणवाद मामले का निबटारा करने को कहा. डीएम ने अपर समाहर्ता को लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. जिले में 29 जुलाई तक परिमार्जन के 2.99 लाख प्राप्त आवेदनों में से 2.54 लाख आवेदनों (99.45 प्रतिशत) का निबटारा किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version