पटना में फिर डबल मर्डर, दो लोगों को कनपटी में मारी गोली, सुबह-सुबह मिली लाश

पटना में फिर एकबार डबल मर्डर हुआ है. दो लोगों को सिर में हथियार सटाकर अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों की लाश सुबह-सुबह बरामद हुई है. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 10, 2025 9:45 AM
feature

पटना एकबार फिर से डबल मर्डर के कारण चर्चे में है. मंगलवार को पटना से सटे बिक्रम में दो शव लावारिश अवस्था में मिले. दोनों की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. पुलिस ने शव बरामद किया और घटना की जांच शुरू की. दोनों युवकों को सिर में सटा कर गोली मारी गयी. मंझौली से सिंघाड़ा जाने वाली रोड में शव मिला है. शव की पहचान होने पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी. पुलिस मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुटी है.

सुबह-सुबह मिली लाश, कनपटी में मारी गयी गोली

मंझौली से सिंघाड़ा जाने वाली रोड में गुरिल्ला स्थान पर मंगलवार की सुबह दो युवकों की लाश मिली. दोनों के शव खून से लथपथ थे. पुलिस अधिकारी के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि दोनों को सिर में हथियार सटाकर गोली मारी गयी है. एफएसएल की टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया.

मृतक के परिजनों को बताया गया

वहीं दोनों युवकों की पहचान कर ली गयी है. एक युवक बाघाकोल का रहने वाला है. मृतक के परिजन को पुलिस ने बुलाया और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजने की तैयारी में जुटी.

हत्या की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस

हत्या की गुत्थी अभी पूरी तरह उलझी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दोनों युवकों की हत्या किसी की और हत्या की वजह क्या रही है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा.

परिजनों का आक्रोश, परिजनों ने किया सड़क जाम

वहीं दूसरी ओर दोनों युवकों की हत्या मामले को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. हत्या की सूचना मिलने पर बड़ी तादाद में लोग पहुंचे और सड़क जाम किया. थाना के बाहर लाश लेकर मृतक के परिजन बैठ गए.

खबर अपडेट की जा रही है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version