Patna Double Murder: पटना के दीघा थाना क्षेत्र के जेपी गंगापथ स्थित 93 नंबर घाट के पास शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक सनसनीखेज घटना हुई. एक युवक ने युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की.
कौन थे मृतक युवक और युवती?
पुलिस के मुताबिक, मृत युवक की पहचान मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के कचनरवा निवासी राहुल कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पटना के सिमेज कॉलेज में बीसीए का छात्र था. वहीं, मृत युवती वैशाली जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र के धारा निवासी ब्यूटी उर्फ अर्पिता (20 वर्ष) थी, जिसकी अप्रैल में शादी होने वाली थी.
जिस कॉलेज में लड़के के पिता शिक्षक हैं, उसी में पढ़ती थी युवती
राहुल के पिता शैलेंद्र कुमार वैशाली जिले के एक स्कूल में शिक्षक हैं, वहीं पर ब्यूटी पढ़ाई करती थी. इसके बाद वह जमुनीलाल कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई करने लगी, युवती के भाई सौरभने बताया कि बहन घर से कॉलेज जाने के लिए सुबह नौ बजे निकली थी. पटना कैसे और कब पहुंची ये पता नहीं है. कोई प्रेम प्रसंग का मामला नहीं है. बहन की हत्या की गयी है.
जहां ब्यूटी का घर था वहीं रहता था राहुल
राहुल परिवार के साथ उसी मोहल्ले में रहता था, जहां ब्यूटी का घर था, बचपन से दोनों के बीच में दोस्ती थी. वह पटना के सिमेज कॉलेज में बीसीए का छात्र था. ब्यूटी की शादी 30 दिन बाद अप्रैल में होने वाली थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. इसको लेकर राहुल काफी नाराज था. राहुल के पिता ने बताया कि मैंने बेटे से कहा था कि जिस लड़की से तुम्हें शादी करनी है तुम कर लो… मुझे कोई एतराज नहीं है. गुरुवार को राहुल हाजीपुर से घरवालों को यह कह कर निकला कि कॉलेज जाना है. वहां से ब्यूटी को भी अपने साथ लेकर दीघा चला आया.
दोनों के बीच बहस हुई फिर…
घटनास्थल पर मौजूद दो महिलाओं ने बताया कि युवक-युवती बैग लेकर आये और सीढ़ी पर बैठ गये. लड़का रो रहा था. हमलोग बार-बार उसे ही देख रहे थे. अचानक दोनों के बीच बहस होने लगी, लड़का जोर-जोर से चिल्लाने लगा और लड़की भी बहस करने लगी. कुछ देर देखने के बाद हमलोग फिर से मछली पकड़ने लगे, इतने में अचानक से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. लड़की ऊपर सीढ़ी से लुढ़क गयी. हमलोग कुछ समझ पाते, तब तक लड़के ने पॉकेट से एक और पिस्तौल निकाल कर खुद को गोली मार ली. इसके बाद भगदड़ मच गयी.
हत्या या आत्महत्या? परिवार ने उठाए सवाल
घटना के बाद ब्यूटी के भाई सौरभ ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार दिया. उसने कहा कि बहन सुबह 9 बजे कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन वह पटना कैसे पहुंची, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. परिवार को संदेह है कि यह पूरी तरह से सुनियोजित हत्या है.
मौके से कट्टा और बैग बरामद
पुलिस को घटनास्थल से एक देसी कट्टा, एक खोखा और राहुल का बैग मिला, जिसमें एक जिंदा कारतूस भी था. यह भी जांच की जा रही है कि राहुल ने हथियार कहां से और कैसे हासिल किया. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है, लेकिन परिवार के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर जांच जारी है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान