Video: पटना एनकाउंटर में मारे गए बेटे राजा की लाश खोजती मां, घटनास्थल पर बेहोश होकर गिरी
Video: पटना में गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस ने जिस राजा को एनकाउंटर में ढेर किया. वहां राजा की मां अपने बेटे की लाश को ढूंढने के लिए पहुंची.
By ThakurShaktilochan Sandilya | July 8, 2025 1:34 PM
Patna Encounter Video: पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर देर रात तक छापेमारी चली. इस दौरान पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हुआ. पुलिस की गोली से अपराधी विकास उर्फ राजा ढेर हो गया. गोपाल खेमका हत्याकांड में हुए इस एनकाउंटर के बाद मंगलवार की सुबह मृतक अपराधी राजा की मां उस जगह पर पहुंची जहां उसके बेटे को पुलिस ने मार गिराया है.
बेटे को ढूंढने पहुंची मां
मालसलामी थाना के दाउदचक निवासी प्रदीप महतो का बेटा विकास उर्फ राजा (29 वर्ष) को पुलिस ने देर रात पौने तीन बजे ढेर किया. उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया. वहीं मंगलवार सुबह-सुबह सूचना मिलने पर राजा की मां बेटे को ढूंढने उस जगह पहुंची जहां राजा का एनकाउंटर हुआ था. राजा की मां बेहोश हो गयी.
पटना में जिस अपराधी का एनकाउंटर हुआ, उस राजा के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे थे. राजा की मां बेहोश होकर गिर गयी. pic.twitter.com/syVZMMJcZL
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) July 8, 2025
राजा के परिजनों का हंगामा
राजा के परिजन सुबह-सुबह उस जगह पर पहुंचे जहां एनकाउंटर हुआ. रोते-बिलखते परिजन हंगामा करते दिखे. उन्होंने बताया कि राजा चेन्नई में रहता था. राजा की मां अपने बेटे के लाश को ढूंढने इधर-उधर भटकती रही. घर की अन्य महिलाएं भी शव को ढूंढ रहे थे. हालांकि राजा के शव को पुलिस ने पहले ही पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा हुआ था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.