पटना: बैकटपुर से दीघा घाट तक हर सोमवार को बोट से होगी गश्ती, एसडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात

पटना डीएम ने एसडीआरएफ के समादेष्टा को पत्र लिख कर उमानाथ घाट पर जवानों की प्रतिनियुक्ति के लिए पत्र लिखा है.

By RajeshKumar Ojha | July 24, 2024 10:59 PM
feature

पटना जिले के बैकटपुर से दीघा घाट तक 19 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को सुबह पांच बजे से एसडीआरएफ के जवान बोट से गश्ती करेंगे.घाटों पर मोटरबोट के साथ जवान व गोताखोर सभी संसाधन के साथ तैनात रहेंगे. एसडीआरएफ जवानों की इसको लेकर प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबंध में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुगण काफी संख्या में बैकटपुर में गंगा नदी में स्नान कर गौरीशंकर मंदिर में जलाभिषेक करते हैं.

ये भी पढ़ें.. Wedding News: गया में चर्चे में है एक शादी, 70 साल का दूल्हा और 25 की दुल्हन…

साथ ही उमानाथ घाट, गाय घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, कंगन घाट, एनआइटी घाट व दीघा घाट में श्रद्धालु स्नान करते हैं. स्नान करने के क्रम में श्रद्धालुओं के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इस आपदा की आकस्मिकता से निबटने व राहत बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम तैनात की गयी है. बैकटपुर घाट, गायघाट से कंगन घाट, गाय घाट से एनआइटी घाट, मस्ताना घाट फतुहा व दीघा पाटीपुल घाट पर दो-दो मोटरबोट से जवान गश्ती करेंगे.

डीएम ने एसडीआरएफ के समादेष्टा को पत्र लिख कर उमानाथ घाट पर जवानों की प्रतिनियुक्ति के लिए पत्र लिखा है. बाढ़ के उमानाथ मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु के जलाभिषेक करने से उमानाथ घाट पर गंगा स्नान को लेकर काफी भीड़ होती है. उमानाथ घाट पर गंगा का जल स्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक टीम तैनात रहेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version