Patna fake doctor case: प्रेम जाल में फंसाकर लूटने वाली फर्जी डॉक्टर हुई गिरफ्तार, जेवर और पैसे लेकर भागने की थी चाल

Patna fake doctor case: खुद को एम्स का डॉक्टर बताने वाली जानवी सिंह फर्जी निकली हैं.जांच के बाद पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.उनके पास से एक डॉक्टर के नाम की फर्जी आईडी कार्ड,दो आधारकार्ड और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं

By Puspraj Singh | July 28, 2024 9:34 AM
an image

Patna fake doctor case: खुद को एम्स का डॉक्टर बताने वाली जानवी सिंह फर्जी निकली हैं.जांच के बाद पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.उनके पास से एक डॉक्टर के नाम की फर्जी आईडी कार्ड,दो आधारकार्ड और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं.

पूरी कहानी पटना से शुरू होती है, जब पटना के रहने वाले रवि रंजन को सोशल मीडिया के माध्यम से एक लड़की से प्यार हो गया.वह लड़की दिल्ली की रहने वाली जानवी बता रही थी. रवि जानवी के प्यार में इस कदर दीवाना हुआ कि वह पिछले महीने जून में जानवी से मिलने पटना से दिल्ली पहुंच गया.

सगाई में चोरी का लगाया आरोप

मिलने के बाद जानवी और रवि का प्यार इस प्रकार परवान चढ़ा कि जानवी ने रवि से शादी करने की बात कही.शादी की बात को लेकर रवि बहुत खुश हुआ और जानवी सिंह को लेकर पटना आ गया. जुलाई के महीने में दोनो ने सगाई कर ली और शादी भी तय कर ली.लेकिन 15 जुलाई को जब दोनो को सगाई थी तब लड़की ने आरोप लगाया कि मेरे पास 30 लाख रुपए की चूड़ी थी जिसे रवि रंजन के रिश्तेदार ने चोरी कर लिया है. जानवी ने बेऊर थाना में चोरी का मामला भी दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर से प्रयागराज के रास्ते आनंद विहार के लिए चलाई जाएगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

क्या निकला छानबीन में

यहां तक तो मामला सही थे,लेकिन इसके बाद रवि को जानवी पर शंका हुई.रवि और उसके रिश्तेदार को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तब इसकी जानकारी रवि रंजन ने पुलिस को दी.पुलिस ने छानबीन करना शुरू किया. इस छान बीन में पुलिस को पता चला कि जानवी सिंह उर्फ ठाकुर प्रिंसी सिंह मुजफ्फर पर की रहने वाली है.जिनके पास से एक डॉक्टर का फर्जी आईडी कार्ड,दो आधार कार्ड और कई अन्य संदिग्ध चीजे मिली.यहां तक कि वह यूपीएससी परीक्षा भी पास कर चुकीं हैं ऐसा दावा करती हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री के हाथो सम्मानित होने की खबर भी छपवा चुकी थी.

नकली जेवर के बदले असली जेवर लेकर भागने की चाल

इस जांच के बाद यह पता चला कि जानवी सिंह रवि रंजन को अपने जाल में फसा कर नकली जेवर के बदले असली जेवर और पैसे लेकर भागने की चाल थी.लेकिन अब पुलिस ने जानवी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने वाली है.आगे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह पिछले तीन महीनों से घर के किसी सदस्य के संपर्क में नही थी.और बाहर रहकर फर्जी काम करती थी.पुलिस अब भी इस मामले को गहराई से जांच करने में जुटी हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version