Patna News: पटना में अपराधियों का तांडव, चाचा-भतीजी पर चली 20 राउंड गोलियां
Patna News: पटना में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. गर्दनीबाग में चाचा-भतीजी को निशाना बनाते हुए 20 राउंड फायरिंग की गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. घायल पवन कुमार और सिद्धि कुमारी का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है.
By Anshuman Parashar | March 21, 2025 11:53 AM
Patna News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पटना के गर्दनीबाग इलाके में गुरुवार देर रात 20 राउंड फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. इस दौरान भतीजी और चाचा को गोली लगी है. हमले में 15 वर्षीय लड़की और 44 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हमलावर शिवम, दोनों हाथों में पिस्टल लेकर अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घटनास्थल पर अफरातफरी, पुलिस ने इलाके को घेरा
गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है। पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
पटना में बढ़ते अपराध से लोगों में दहशत
राजधानी में लगातार हो रही अपराध की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं. हाल के महीनों में पटना में फायरिंग और लूटपाट की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आम लोग डरे हुए हैं. प्रशासन का दावा है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की तह तक जाने और दोषियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाएगा. फिलहाल, इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो सके.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.