सुबोध कुमार नंदन, पटना : पटना जीपीओ भवन को अब इंटैक ( इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज ) के संरक्षण में सौंपा गया है. यह निर्णय न केवल पटना जीपीओ के लिए ऐतिहासिक क्षण है, बल्कि पूरे बिहार में डाक विभाग की विरासत इमारतों के संरक्षण के क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होगा. यह बिहार का पहला डाक भवन है, जिसे इंटैक के संरक्षण में लाया गया है. डाक विभाग ने राज्य की विरासत डाक इमारतों के संरक्षण के लिए बिहार सर्कल हेरिटेज सेल बनाया है. इसमें वरिष्ठ अधीक्षक (मुख्यालय), कार्यपालक अभियंता (सिविल) और इंटैक पटना चैप्टर के संयोजक को सदस्य नामित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें