बिहार में लोगों को जमीन मामलों में जानकारी की कमी, पटना हाई कोर्ट के न्यायधीश ने वकीलों से की जागरूक करने की अपील

Bihar Bhumi: पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीश डॉ. अंशुमान ने वकीलों से अपील की कि वे बिहार में संपत्ति और भूमि संबंधित कानूनी मुद्दों पर आम जनता को सरल और सटीक जानकारी दें. उनका कहना था कि इस जागरूकता से लोगों को अपनी कानूनी स्थिति समझने में मदद मिलेगी.

By Anshuman Parashar | April 18, 2025 12:58 PM
an image

Bihar Bhumi: पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डॉ. अंशुमान ने वकीलों से अपील की कि वे संपत्ति और भूमि कानूनों की जटिलताओं को सरल भाषा में आम जनता तक पहुंचाएं. यह आह्वान राजेंद्र सभागार में एडवोकेट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेमिनार के दौरान किया गया.

वकीलों को आम जनता के लिए सरल भाषा में कानूनी जानकारी देने का आग्रह

न्यायमूर्ति अंशुमान ने सेमिनार में कहा कि भूमि और संपत्ति से संबंधित कानूनी मामलों पर वकील अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करके लोगों तक आसान भाषा में जानकारी पहुंचाएं. इससे नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों को समझने में मदद मिलेगी.

सेमिनार में विधिक जागरूकता बढ़ाने पर जोर

यह सेमिनार पांच श्रृंखलाओं में आयोजित किया जाएगा, जिसमें वकील इस मुद्दे पर अपनी समझ साझा करेंगे. एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने वकीलों से इन विषयों पर अधिक चर्चा करने की अपील की. उपाध्यक्ष छाया मिश्र ने भी इस दौरान वकीलों से विधिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने का सुझाव दिया.

ये भी पढ़े: चार बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, नवादा में सड़क हादसे ने छीन ली पूरी दुनिया

वकीलों का सुझाव: निचली अदालतों में भी आयोजित हों शिविर

वकीलों ने सेमिनार के बाद यह सुझाव दिया कि इसी तरह के जागरूकता शिविर निचली अदालतों में भी आयोजित किए जाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कानूनी शिक्षा का लाभ उठा सकें. यह पहल न केवल नागरिकों को कानून से अवगत कराएगी, बल्कि समाज में विधिक जागरूकता भी बढ़ाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version