Patna High Court: हाइकोर्ट के वकील ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- तनाव बर्दाश्त के बाहर है

Patna High Court: पटना हाइकोर्ट के वकील रूपेश कुमार ने मानसिक तनाव में आकर खुद की जान ले ली. रुपेश शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी से अलग हो गए थे.

By Paritosh Shahi | February 14, 2025 10:39 PM
an image

Patna High Court: पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट में रहने वाले हाइकोर्ट के 35 वर्षीय वकील रूपेश कुमार ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना के वक्त घर में मां और बहन थी. दरवाजा नहीं खुलने पर बहन को शक हुआ तो उसने तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. इसके बाद मौके पर राजीवनगर थाना की पुलिस एफएसएल की टीम के साथ पहुंची. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो रूपेश फंदे से लटके हुए थे.

घटना पर पुलिस ने क्या बताया

राजीवनगर थानेदार ने बताया कि एफएसएल की टीम ने जांच की है. कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं. अब यह तनाव बर्दाश्त बाहर है. मैं अपनी मौत का जिम्मेदार खुद हूं. इसमें किसी का हाथ नहीं है. पुलिस ने सुसाइड नोट व उनका मोबाइल जब्त कर लिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

2022 में हुई थी शादी, कुछ दिन बाद ही दोनों अलग हो गये

जानकारी के अनुसार रूपेश की 2022 में शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी आपसी विवाद में अलग-अलग रहने लगे थे. वहीं पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है. थानेदार ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार वह फ्लैट में अक्सर अकेले ही रहते थे. कुछ दिनों से फ्लैट में मां और बहन आयी हुई थी. सुसाइड करने का कारण क्या है यह पता नहीं चल सका है. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर दिया सख्त आदेश, जानें क्या कहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version