Patna Hospital: 25 मिनट में 22 सूई देनेवाला कंपाउंडर को हिरासत में, मरीज की मौत पर हंगामा

Patna Hospital: अस्पताल में डाक्टर नहीं थे और एक कंपाउंडर ने महज 25 मिनट में रोगी को 22 इंजेक्शन लगा दिये, जिससे मरीज की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया.

By Ashish Jha | July 23, 2024 9:25 AM
an image

Patna Hospital: फुलवारीशरीफ. कन्हैया नगर निवासी एक सैनिक के पिता की तबीयत रविवार की मध्य रात अचानक खराब हो गयी. उन्हें पास के ही हारून नगर मोड़ स्थित निजी अस्पताल ले जाना मंहगा पड़ गया. अस्पताल में डाक्टर नहीं थे और एक कंपाउंडर ने महज 25 मिनट में रोगी को 22 इंजेक्शन लगा दिये, जिससे मरीज की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. रात होने के चलते लोग किसी तरह शांत हो गये, लेकिन सुबह वहां फिर हंगामा होने लगा. लोग अस्पताल में तोड़फोड़ करने पर उतर आये. हंगामे की खबर पाकर मौके पर फुलवारीशरीफ थाना पुलिस पहुंची और कंपाउंडर को हिरासत में ले लिया.

मरीज को थी गैस की शिकायत

घटना के बारे में रोगी के पुत्र राकेश जो सैनिक हैं, उन्होंने बताया कि रविवार की देर रात मेरे पिता राम बाबू राय को पेट में काफी गैस हो गया, जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए पास के हारून नगर सेक्टर 2 मोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में उस समय कोई डाक्टर नहीं था. एक कंपाउंडर ने उन्हें एक कमरे में ले जाकर महज 25 मिनट में ही 22 इंजेक्शन परिजनों से मंगा कर लगा दिये. अचानक से इतने इंजेक्शन लगने पर रोगी की हालत बिगड़ गयी. वह थरथराने लगे और चंद मिनट में ही दम तोड़ दिया.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

पुलिस ने कंपाउंडर को हिरासत में लिया

वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि उस अस्पताल में आये दिन मरीजों के परिजनों से अभद्र व्यवहार किया जाता है. हॉस्पिटल में मरीज के आने के तुरंत बाद हजारों रुपये जमा कर लिया जाता है. डॉक्टर को फोन कर बुलाने में काफी लेट भी होता है. कई सफेदपोश लोगों से अपने नजदीकी संबंध होने का हवाला देकर अस्पताल संचालक मरीज के परिजनों को भयभीत कर देते हैं. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि रोगी के परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version