पटना में लापता इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर की मौत कैसे हुई? कुएं में लाश मिलने की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पटना में लापता इंश्योरेंश कंपनी के ब्रांच मैनेजर की लाश कुएं में मिली है. कुएं में ही स्कूटी भी मिली. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 15, 2025 1:20 PM
feature

अजीत,फुलवारी शरीफ: राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके के रहने वाले और इंश्योरेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर पद पर कार्यरत अभिषेक वरुण की लाश बेउर थाना क्षेत्र के बिटोरा गांव स्थित एक कुएं से मंगलवार को बरामद हुई है. अभिषेक रविवार रात से लापता थे. घटनास्थल से उनकी स्कूटी और चप्पल भी बरामद की गई है. कुएं में शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

मौत बन गयी पहेली, FSL की टीम ने जुटाए साक्ष्य

अभी तक मौत के कारणों पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के बाद ही यह तय हो सकेगा कि यह मामला दुर्घटना का है, आत्महत्या का या फिर यह हत्या है.

ALSO READ: ग्राहक बनकर अवैध कारतूस खरीदने पहुंची पटना पुलिस, कुख्यातों को हथियार बेचने वाला गिरोह धराया

कुएं से शव और स्कूटी को बाहर निकाला गया

मौके पर बेउर थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पटना पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर फुलवारी शरीफ सीडीपीओ, टीएसपी समेत अन्य वरीय अधिकारी और एफएसएल टीम भी पहुंच चुकी है. पुलिस ने कुएं से शव और स्कूटी को बाहर निकलवाकर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों ने बताया, लापता होने से ठीक पहले क्या हुआ

परिजनों के मुताबिक, अभिषेक रविवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रामकृष्ण नगर इलाके में एक दोस्त की एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुए थे. रात करीब 10 बजे पत्नी और बच्चे घर लौट गए, जबकि अभिषेक वहीं रुक गए. रात करीब 11 बजे पत्नी को अभिषेक का फोन आया और उन्होंने कहा – “मेरा एक्सीडेंट हो गया है”. इसके बाद रात 1 बजे तक रुक-रुक कर बातचीत होती रही, फिर उनका मोबाइल बंद हो गया.

लगातार हो रही थी खोज, कुएं में मिली लाश

अभिषेक के लापता होने के बाद से परिजन और दोस्त लगातार तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार सुबह ग्रामीणों द्वारा कुएं में शव देखे जाने के बाद पुलिस हरकत में आई.

मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि अभिषेक की मौत एक हादसा है या फिर किसी साजिश के तहत हत्या की गई है. कुएं का इलाका बेहद सुनसान और बांध के करीब बताया जा रहा है. अंदेशा है कि रामकृष्ण नगर से बेउर बिटोरा की ओर वह बाजार और बांध के रास्ते से गया होगा. अंधेरे में रास्ता भटकने या पैर फिसलने से गिरने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता.

क्या नशे ने ले ली जान? पुलिस कर रही तहकीकात

वहीं, कुछ सूत्रों की मानें तो पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि क्या अभिषेक नशे का आदी था या नहीं. क्या पार्टी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे उसकी मानसिक या शारीरिक स्थिति बिगड़ी हो.

पत्नी और पार्टी में मौजूद दोस्तों से पूछताछ

पुलिस ने अभिषेक की पत्नी और पार्टी में मौजूद दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है. रामकृष्ण नगर में जहां पार्टी थी, वहां उनके करीबी दोस्तों से भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है. पुलिस को यह जानने की कोशिश है कि पार्टी के दौरान उनके व्यवहार में कोई असामान्य बात तो नहीं थी.

पुलिस का सुस्त रवैया, उठ रहे सवाल

रात में एक्सीडेंट की सूचना परिजनों के द्वारा दिए जाने के बावजूद पुलिस की शुरुआती कार्रवाई सवालों के घेरे में है. यदि तुरंत ही कॉल डिटेल, लोकेशन ट्रैकिंग और तकनीकी जांच होती, तो शायद यह घटना टाली जा सकती थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version