Patna: पटना जंक्शन के पास दो होटलों में चल रहे देह व्यापार का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक 16 साल की नाबालिग लड़की ने अपने ससुरालवालों पर जबरन इस धंधे में धकेलने का गंभीर आरोप लगाया. नाबालिग की शिकायत के बाद सोमवार को पुलिस ने करबिगहिया इलाके के होटल गणपति और होटल मंगलम में एकसाथ छापा मारा. इस कार्रवाई में कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं.
मालिक से लेकर ग्राहक तक पकड़ाए, साजिश में शामिल थे होटल संचालक
पुलिस की रेड में होटल मंगलम के मालिक रिपु प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गणपति होटल के संचालक विजय कुमार की तलाश अभी जारी है. दोनों ही संचालक पर लड़कियों को बहला-फुसलाकर, लालच देकर सेक्स रैकेट में धकेलने का आरोप है. पटना के ASP अभिनव ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि इन होटलों में नाबालिग लड़कियों से भी देह व्यापार करवाया जाता था.
पहली बार होटल आया युवक भी पकड़ा गया, बोला- माफ कर दीजिए सर
छापेमारी के दौरान परसा बाजार से आया एक युवक भी रंगेहाथों पकड़ा गया. उसने पुलिस को बताया कि वह पहली बार अपनी “भाभी” के साथ कुछ वक्त के लिए होटल में ठहरा था और इसके लिए होटल मालिक को 500 रुपये दिए थे. पुलिस की गिरफ्त में आते ही युवक बार-बार अपनी गलती की माफी मांगता रहा और कहता रहा, “सर पहली गलती है, आगे से नहीं आऊंगा.” फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है.
ससुरालवालों ने नाबालिग बहू को बनाया शिकार, सास ले जाती थी होटल
यह मामला तब सामने आया जब छह दिन पहले महिला थाने में एक नाबालिग बहू ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ सनसनीखेज खुलासा किया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी सास उसे पटना जंक्शन के पास एक होटल में जबरन धंधा करवाने के लिए ले जाती थी. वहां से किसी तरह वह भाग निकली और सीधे RPF के पास पहुंच गई. इसके बाद RPF ने उसे GRP थाने भेजा जहां उसने अपनी पूरी आपबीती सुनाई.
महिला थाने में FIR, मेडिकल जांच और अब पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर जीरो FIR दर्ज कर महिला थाने को केस सौंपा था. पिछले बुधवार को महिला थाना में केस दर्ज हुआ और पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया. जांच में सामने आया कि लड़की ने घरवालों की मर्जी के बिना लव मैरिज की थी, जिसके बाद ससुरालवालों ने उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया.
Also Read: चीन से नागालैंड होते हुए बिहार तक पहुंच रही अवैध हथियारों की खेप, NIA ने किया बड़ा खुलासा
जांच जारी, होटल स्टाफ और नेटवर्क पर पुलिस की नजर
फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट से कितने होटल, कर्मचारी और एजेंट जुड़े हैं. होटल के स्टाफ और बुकिंग रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है ताकि इस गोरखधंधे की पूरी जड़ तक पहुंचा जा सके.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान