पटना में लैंड करते ही फिर से उड़ी इंडिगो की फ्लाइट, हवा में चार राउंड मंडराया विमान, डरे रहे 173 यात्री

Indigo Flight News: पटना में इंडिगो की फ्लाइट को लैंड करने के साथ ही फिर से टेकऑफ कराया गया. विमान ने हवा में ही चार राउंड लगाया. उसके बाद दुबारा विमान की लैंडिंग करवायी गयी. 173 यात्री विमान में सवार थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 16, 2025 9:34 AM
an image

दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट को लैंड कराने में परेशानी आयी. मंगलवार को काफी मशक्कत के बाद पायलट ने दोबारा प्रयास किया और विमान को लैंड कराया. पायलट ने विमान को एकबार लैंड करा लिया लेकिन तुरंत फ्लाइट को फिर से उड़ाना पड़ गया. हालांकि विमान बाद में सुरक्षित लैंड हुआ और यात्रियों ने राहत की सांस ली.

लैंड करते ही टेकऑफ कर गयी फ्लाइट

दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6 इ 2482 पटना एयरपोर्ट पर लैंड करते ही टेकऑफ कर गयी. हवा में फ्लाइट को तीन-चार राउंड लगाने के बाद दोबारा लैंड कराया गया. दरअसल, मंगलवार की रात करीब नौ बजे दिल्ली से पटना आने के बाद पायलट ने विमान की लैंडिग करायी. लेकिन, विमान का चक्का जहां पर टच हुआ, वहां पर थोड़ा ओवरशूट कर हो गया था.

ALSO READ: इनकम टैक्स ऑफिस पटना में CBI की दबिश, घूसखोरी मामले में दो कर्मियों को उठाकर ले गयी टीम

दुबारा उड‍़ा विमान तो घबराए यात्री

पायलट को लगा कि रनवे पर विमान को रोक पाना संभव नहीं है, तो उन्होंने दुबारा विमान को ऊपर उठा लिया. ऐसा होता देख विमान में सवार 173 यात्री घबरा गये. उन्हें लगा कि कोई इमरजेंसी हो गयी है.

ऐसे ली राहत की सांस

यात्री घबराए हुए थे. क्रू मेंबर ने यात्रियों को सूचित किया कि कोई इमरजेंसी नहीं हुई है. तकनीकी कारणों से विमान को फिर से टेकऑफ किया गया है. इस दौरान फ्लाइट में सवार यात्रियों से धैर्य रखने को कहा गया. इस दौरान पांच मिनट तक हवा में यात्रियों की सांसें अटकी रहीं. दोबारा जब विमान की लैंडिंग हुई, तब यात्रियों ने राहत की सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार रनवे छोटा होने और बरसात में गिला होने से फ्लाइट ओवरशूट हुई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version