पटना में इस दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जेपी गंगा पथ के इस एरिया में नहीं चलेंगी गाड़ियां

Patna News: 23 अप्रैल को पटना के जेपी गंगा पथ पर ट्रैफिक बंद रहेगा क्योंकि भारतीय वायुसेना की 'सूर्य किरण' टीम पहली बार शहर में भव्य एयर शो करेगी. प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को देखते हुए ये फैसला लिया है.

By Anshuman Parashar | April 18, 2025 2:11 PM
an image

Patna News: पटना में 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर ट्रैफिक सुचारु नहीं रहेगा. जिला प्रशासन ने ऐलान किया है कि इस दिन जेपी गंगा पथ का एक लेन पूरी तरह बंद रहेगा, जबकि दूसरे लेन से सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन ही गुजर सकेंगे. इतना ही नहीं, जेपी सेतु से गंगा सेतु के बीच गंगा नदी में नावों के परिचालन पर भी रोक रहेगी. यह व्यवस्था शहर में पहली बार होने जा रहे भारतीय वायुसेना के ऐतिहासिक एयर शो को लेकर की गई है.

यह रोमांचक आयोजन ‘शौर्य दिवस’ के अवसर पर वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम आसमान में करतब दिखाएगी. कुल नौ हॉक-132 जेट विमान पटना के आसमान में उड़ान भरते हुए शौर्य और समन्वय का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे. यह एयर शो जेपी गंगा पथ के सभ्यता द्वार के पास गंगा किनारे से देखा जा सकेगा, जहां सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और आपात सेवाओं की पूरी तैयारी की जा रही है.

22 अप्रैल को छात्रों के लिए होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

सुरक्षा और प्रेरणा के उद्देश्य से 22 अप्रैल को स्कूली और कॉलेज के छात्रों के लिए विशेष रूप से रिहर्सल आयोजित की जाएगी. इसका मकसद युवाओं को भारतीय वायुसेना से जोड़ना, अनुशासन और करियर के अवसरों के प्रति जागरूक करना है.

सभ्यता द्वार के पास बनेगा आयोजन स्थल, प्रशासन ने कसी कमर

कार्यक्रम स्थल सभ्यता द्वार के पास गंगा किनारे स्थित होगा, जहां से लोग खुले में एयर शो का आनंद ले सकेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, मोबाइल हॉस्पिटल, वाटर एटीएम, पिंक टॉयलेट्स, कंट्रोल रूम जैसी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं.

ये भी पढ़े: चार बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, नवादा में सड़क हादसे ने छीन ली पूरी दुनिया

एक घंटे तक चलेगा हाई-वोल्टेज एयर शो

23 अप्रैल को सुबह 10:15 से 12:15 तक, नौ हॉक-132 विमान पटना के गगन में फॉर्मेशन फ्लाइंग, रोल्स, लूप्स और समन्वय के रोमांचक करतब दिखाएंगे. यह प्रदर्शन केवल शहर के लिए नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव का क्षण होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version