Patna News: पटना जंक्शन पर टिकट दिखाने को लेकर महिला TTE और यात्री में हुआ जमकर बवाल, रेल पुलिस ने किया मामला शांत
Patna News: PM मोदी के बिहार दौरे के दौरान पटना जंक्शन पर टिकट जांच को लेकर महिला TTE और महिला यात्री के बीच तीखा विवाद हो गया. इस घटना से जंक्शन परिसर में हड़कंप मच गया, जिसे रेल पुलिस ने समय रहते शांत कराया.
By Anshuman Parashar | May 30, 2025 7:48 AM
Patna News: PM नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान पटना जंक्शन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. ऐसे समय में जब सुरक्षा व्यवस्था सबसे सख्त होनी चाहिए थी, वहीं टिकट जांच के दौरान महिला TTE और महिला यात्री के बीच तीखा विवाद देखने को मिला, जिससे जंक्शन परिसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया.
टिकट दिखाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
पटना जंक्शन के निकास द्वार पर तैनात महिला TTE ने यात्रियों के टिकट की जांच करते हुए एक महिला यात्री से टिकट दिखाने को कहा. महिला यात्री अपने छोटे बच्चे के साथ जंक्शन से बाहर निकल रही थी. टिकट दिखाने की मांग पर दोनों के बीच बात बहस में बदल गई, जिससे आसपास के लोग भी चौंक गए.
हंगामा बढ़ा, रेल पुलिस ने किया दखल
झगड़े के बढ़ने पर सुरक्षा और रेल पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लेकर दोनों पक्षों को अलग किया और मामले को शांति से सुलझाया. रेल पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आगे भी विशेष सतर्कता बरती जाएगी.
पटना जंक्शन प्रशासन ने यात्रियों और रेलवे स्टाफ से संयम रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि इस तरह के विवाद से बचा जा सके. प्रधानमंत्री के दौरे के बीच यह घटना प्रशासन के लिए चुनौती जरूर बनी, लेकिन सही समय पर की गई कार्रवाई से बड़ी समस्या टल गई.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.