पटना जंक्शन के डिस्प्ले पर कोच की दी गलत जानकारी, यात्रियों को लगानी पड़ी दौड़

पटना जंक्शन के निदेशक ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि स्टेशन पर किसी प्रकार के कोई हंगामे की सूचना नहीं है, और न ही किसी यात्री ने सामान छूटने को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से कोई शिकायत मिली है.

By RajeshKumar Ojha | July 13, 2024 10:56 PM
an image

पटना जंक्शन पर लगे कुछ कोच गाइडेंस डिस्प्ले में कोच की स्थिति गलत बताने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा रहा है. यात्रियों की माने तो ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, बल्कि कई बार ऐसी स्थिति बनती है, जब डिस्प्ले पर कोई और कोच दिखता है और ट्रेन में कोच की स्थिति अलग होती है, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ता है.

शनिवार को भी इस तरह का नजारा देखने को मिला जब इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस के आने के पहले कोच गाइडेंस डिस्प्ले में ट्रेन में एसी कोच की स्थिति ट्रेन के पश्चिमी छोर यानी पिछले के साइड दिखाया गया था, लेकिन जब ट्रेन आई तो सभी एसी कोच पूर्वी छोर में थे.

जिसके कारण उस कोच में स्टेशन से सफर करने वाले यात्री पश्चिम छोड़ पर पहुंच गए, लेकिन जैसे ही ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर पहुंची तो कोच पीछे नहीं बल्कि पूर्वी छोर पर आई और यात्री अपना स्थान बदल कर कोच में पहुंचने के लिए भागते नजर आये.

वहीं सूत्रों की माने तो नाराज यात्रियों ने पटना जंक्शन पर हंगामा भी किया. वहीं इस मामले में पटना जंक्शन के निदेशक से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हंगामे की सूचना नहीं है, और न ही किसी यात्री ने सामान छूटने को लेकर रेलवे प्रशासन से कोई शिकायत की है. हालांकि डिस्प्ले बोर्ड के थोड़े बहुत आगे पीछे कभी कभी कोच हो जाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version