शिशिर पर कई मामले हैं दर्ज
शिशिर पर पटना के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, धमकाने और हत्या के प्रयास समेत चार आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. उसके पास मौजूद लाइसेंसी हथियार के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही शिशिर के बॉडीगार्ड्स के हथियारों का सत्यापन भी कराया जाएगा. बेल पर बाहर चल रहे शिशिर की जमानत रद्द कराने की भी तैयारी की जा रही है.
भाजयुमो से जुड़ा है मेयर का बेटा शिशिर
राजनीतिक गलियारों में यह मामला गरम है क्योंकि शिशिर भाजयुमो से जुड़ा रहा है. हालांकि, भाजपा ने साफ किया है कि पार्टी अपराधियों को संरक्षण नहीं देती. भाजयुमो प्रवक्ता राहुल आनंद ने कहा कि जो गलत है उसे सजा मिलनी चाहिए.
नगर निगम की बैठक में करता है गुंडागर्दी
नगर निगम आयुक्त अनिमेष पराशर ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिशिर पर निषेधाज्ञा लगाने की सिफारिश की है. आरोप है कि निगम की बैठकों में शिशिर हथियारों और बाउंसरों के साथ पहुंचकर गुंडागर्दी करता है.
महिला पार्षदों से अभद्रता और छेड़खानी के आरोप
शिशिर पर नगर निगम के कामकाज में हस्तक्षेप, कर्मचारियों को धमकाने, महिला पार्षदों से अभद्रता और छेड़खानी के आरोप हैं. आलमगंज थाना में हत्या का मामला, डाटा एंट्री ऑपरेटर से मारपीट, कोतवाली में गाली-गलौज जैसे कई केस शिशिर के खिलाफ दर्ज हैं. निगम आयुक्त ने कहा है कि हथियारों का खुला प्रदर्शन कर शिशिर कार्यालय में डर का माहौल बनाता है.
Also Read: बिहार चुनाव से पहले दीघा और गया शहरी सीट के मतदाता पिछड़े, चुनाव आयोग ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े