Patna News: पटना मेयर का बेटा फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, हथियार का लाइसेंस होगा रद्द

Patna News: पटना मेयर के बेटे शिशिर कुमार पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. गांधी मैदान थाने में केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए गए हैं. शिशिर पर हत्या के प्रयास, धमकी, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं. Z

By Abhinandan Pandey | July 14, 2025 3:05 PM
an image

Patna News: पटना नगर निगम की राजनीति अब सीधे आपराधिक विवादों में उलझती दिख रही है. मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर गांधी मैदान थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने स्पष्ट किया है कि शिशिर के आपराधिक इतिहास को देखते हुए उनकी गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए गए हैं. पुलिस की पूछताछ में भी शिशिर ने दुर्व्यवहार किया. फिलहाल शिशिर राज्य से बाहर भाग चुका है, उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है.

शिशिर पर कई मामले हैं दर्ज

शिशिर पर पटना के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, धमकाने और हत्या के प्रयास समेत चार आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. उसके पास मौजूद लाइसेंसी हथियार के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही शिशिर के बॉडीगार्ड्स के हथियारों का सत्यापन भी कराया जाएगा. बेल पर बाहर चल रहे शिशिर की जमानत रद्द कराने की भी तैयारी की जा रही है.

भाजयुमो से जुड़ा है मेयर का बेटा शिशिर

राजनीतिक गलियारों में यह मामला गरम है क्योंकि शिशिर भाजयुमो से जुड़ा रहा है. हालांकि, भाजपा ने साफ किया है कि पार्टी अपराधियों को संरक्षण नहीं देती. भाजयुमो प्रवक्ता राहुल आनंद ने कहा कि जो गलत है उसे सजा मिलनी चाहिए.

नगर निगम की बैठक में करता है गुंडागर्दी

नगर निगम आयुक्त अनिमेष पराशर ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिशिर पर निषेधाज्ञा लगाने की सिफारिश की है. आरोप है कि निगम की बैठकों में शिशिर हथियारों और बाउंसरों के साथ पहुंचकर गुंडागर्दी करता है.

महिला पार्षदों से अभद्रता और छेड़खानी के आरोप

शिशिर पर नगर निगम के कामकाज में हस्तक्षेप, कर्मचारियों को धमकाने, महिला पार्षदों से अभद्रता और छेड़खानी के आरोप हैं. आलमगंज थाना में हत्या का मामला, डाटा एंट्री ऑपरेटर से मारपीट, कोतवाली में गाली-गलौज जैसे कई केस शिशिर के खिलाफ दर्ज हैं. निगम आयुक्त ने कहा है कि हथियारों का खुला प्रदर्शन कर शिशिर कार्यालय में डर का माहौल बनाता है.

Also Read: बिहार चुनाव से पहले दीघा और गया शहरी सीट के मतदाता पिछड़े, चुनाव आयोग ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version